वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड के बीच में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले की संंभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत दर्ज करने के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisement

Ish Sodhi celebrating with his teammates. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के अभी तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें कीवी टीम ने शानदार तरीके से मैच को अपने नाम करने के साथ पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर रखी है। अब उनकी नजरें तीसरे मुकाबले को भी जीतने के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर है। दूसरी तरफ मेजबान वेस्टइंडीज टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इस साल में अब तक 18 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह सिर्फ 6 में जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं।

Advertisement
Advertisement

इससे साफतौर पर पता चलता है कि एक समय इस फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाए रखने वाली वेस्टइंडीज टीम बेहद संघर्ष के दौर से गुजरते हुए दिखाई दे रही है। जिसमें एक चीज जहां पर टीम लगातार संघर्ष करते हुए दिखाई दे रही है वह बल्लेबाज और गेंदबाजों का एक साथ बेहतर प्रदर्शन ना कर पाना है। न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 90 रनों की बड़ी मात दी थी।

मैच जानकारी:

स्थान – केनिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

दिन और समय – 15 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 12 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – फैनकोड

पिच रिपोर्ट:

बारबाडोस के केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान काम दिखा है। जिसमें 180 से अधिक का स्कोर आसानी से बनते हुए देखने को मिला है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना चाहेगी ताकि बाद में पिच से गेंदबाजों को मिलने वाली मदद का लाभ उठाया जा सके।

संभावित अंतिम एकादश:

वेस्टइंडीज

काइल मेयर्स, शामराह ब्रुक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), डीवोन थॉमस (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श, ओबेद मैकॉय।

न्यूजीलैंड

मार्टिन गुप्टिल, डीवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्सेन फिलिप्स, डेरिल मिचल, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, मिचल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

संभावित Dream11 टीम:

डीवोन कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, रोवमन पॉवेल, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेरिल मिचल, मिचल सेंटनर (उप-कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, ईश सोढ़ी, ओबेद मैकॉय, ओडियन स्मिथ।

Advertisement