खत्म होने के कगार पर है KS Bharat का इंटरनेशनल करियर, हंसी के पीछे छुपा है विकेटकीपर का दर्द

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी KS Bharat रहे बल्ले से फ्लॉप।

Advertisement

KS Bharat (Image Credit- Instagram)

इंग्लिश टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों ने काफी निराश किया है, पहला नाम KS Bharat का है और दूसरा नाम रजत पाटीदार का है। दोनों से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन दोनों ने उन उम्मीदों पर आराम से पानी फेर दिया। फैन्स और टीम सबसे ज्यादा निराश भरत से हुए और अब इस खिलाड़ी की टीम से पक्की छुट्टी होने वाली है।

Advertisement
Advertisement

मौका नहीं भुना पाए KS Bharat

जी हां, KS Bharat के पास टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करना का एक शानदार मौका आया था, जहां पंत और ईशान के ना होने का इस खिलाड़ी को खूब फायदा हुआ था। लेकिन भरत किसी भी मौके को नहीं भुना पाए और हर टेस्ट मैच में बल्ले से सुपर फ्लॉप प्रदर्शन किया। जिसके बाद टीम में ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई और उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही सभी को इंप्रेस कर दिया अपने प्रदर्शन से।

KS Bharat को पता है, क्या होने वाला है अब उनके साथ

*इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी KS Bharat रहे बल्ले से फ्लॉप।
*2 टेस्ट मैचों के बाद हुए टीम की अंतिम 11 से बाहर, रांची में अभ्यास करते दिखे।
*इस दौरान खुद को खुश दिखाने की कोशिश में लगा था विकेटकीपर-बल्लेबाज।
*7 टेस्ट मैचों में खिलाड़ी ने बनाए 221 रन, नहीं लगाया एक भी शतक और अर्धशतक।

इस पोस्ट में है KS Bharat के अभ्यास सत्र की तस्वीरें

ध्रुव जुरेल ने धोनी को लेकर दिया था बयान

वहीं भरत की जगह अंतिम 11 में जगह बनाने वाले ध्रुव जुरले ने पहले टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन किया था, इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर खिलाड़ी का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें ध्रुव ने पहली बार धोनी से मिलने का दिन याद किया था और कहा था कि जब भी मैं धोनी से मिलता हूं कुछ नया सीखने को मिलता है। साथ ही जुरेल ने माही से रांची में मिलने की इंच्छा जताई थी।

इस वीडियो में ध्रुव ने माही को लेकर की थी बात

Advertisement