सुनील गावस्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में शामिल करने की बताई बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुनील गावस्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में शामिल करने की बताई बड़ी वजह

सुनील गावस्कर ने सफेद गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता के लिए भुवनेश्वर की तारीफ की।

Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)
Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी से बेहद प्रभावित हुए हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, खासकर दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में, तेज गेंदबाज के प्रदर्शन का बहुत ज्यादा आनंद लिया।

सुनील गावस्कर ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया टीम में शामिल करने का समर्थन करते हुए कहा कि यह टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में बहुत बड़ा प्लस पॉइंट होगा। भारत के पूर्व कप्तान ने सफेद गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता के लिए भुवनेश्वर की तारीफ की और कहा कि वह अधिक उछाल प्रदान करने वाली ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारतीय टीम के बहुत काम आएंगे।

भुवनेश्वर कुमार की स्विंग से बेहद प्रभावित है सुनील गावस्कर

उन्होंने आगे बताया कि कैसे भारतीय गेंदबाज ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इनस्विंगर के साथ रीजा हेंड्रिक्स को अपना शिकार बनाया। आपको बता दें, भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवरों में मात्र 13 रन देते हुए चार विकेट लिए, लेकिन वह टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट की हार से नहीं बचा पाए।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा: “भुवनेश्वर को पता था कि रीजा हेंड्रिक्स इनस्विंगर के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, और जब वह स्ट्राइक पर थे, तेज गेंदबाज ने इसका फायदा उठाया और उसे अपना शिकार बनाया। सफेद गेंद हवा में या सतह के बाहर ज्यादा स्विंग नहीं करती है, लेकिन उसमें वह क्षमता है कि वह गेंद को स्विंग करा सके और विकेट ले सके। इसीलिए ऋषभ पंत ने भुवनेश्वर को तीसरा ओवर दिया और मुझे लगता है कि यहां उन्होंने बहुत अच्छी कप्तानी की, क्योंकि गेंदबाज ने इस ओवर में टीम को एक विकेट भी दिलाया।

इसके बाद भुवनेश्वर ने अपनी ऊंगलियों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए ड्वेन प्रिटोरियस को नॉकबॉल से आउट किया, इस दौरान उनका नियंत्रण और निष्पादन बेहद शानदार था। मुझे लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज का होना, जहां थोड़ा अधिक कैरी और उछाल होगा, हमारी टीम के लिए बहुत बड़ा प्लस पॉइंट होगा।”

close whatsapp