वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं बनेंगे ट्रेंट बोल्ट! न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं बनेंगे ट्रेंट बोल्ट! न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल अक्टूबर में भारत में खेला जाएगा।

Trent Boult (Photo Source: Twitter)
Trent Boult (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 इस साल भारत में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2019 की रनरअप थी। कीवी टीम इस साल वर्ल्ड कप जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाती हुई नजर आएगी। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम की समस्या चरम सीमा पर है। क्योंकि टीम के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अलग-अलग देशों के लीग का हिस्सा बनने के चलते न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे हैं।

जिसके चलते वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं? इस पर बड़ा सवाल बना हुआ है। लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड वाइट ने खुलासा किया है कि ट्रेंट बोल्ट आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे।

बोल्ट के साथ सकारात्मक बातचीत चल रही है- डेविड व्हाइट

ट्रेंट बोल्ट हाल ही में भारत, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए द्विपक्षीय सीरीजों का हिस्सा नहीं थे। जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सीईओ डेविड व्हाइट का कहना है कि वर्ल्ड कप को लेकर ट्रेंट बोल्ट से सकारात्मक चर्चा हो रही है और वह वर्ल्ड कप का हिस्सा बन सकते हैं।

डेविड वाइट ने न्यूजीलैंड रेडियो स्टेशन Newstalk ZB पर बात करते हुए कहा, ‘हमने यह स्पष्ट कर दिया है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रतियोगिता की अखंडता और अनुबंध मॉडल के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा कहकर हमने पिछले कुछ हफ्तों और महीनों में ट्रेंट बोल्ट के साथ बहुत सी बातचीत की है। मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर वह विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे। हम उनके साथ बहुत सकारात्मक बातचीत कर रहे हैं।’

ट्रेंट बोल्ट ने भी वर्ल्ड कप में भाग लेने की और अपना 100 प्रतिशत देने की इच्छा जाहिर की है। ट्रेंट बोल्ट ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘2019 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद मुझे याद है मैंने केन विलियम्सन से क्या कहा था कि हमें फिर से वहां रहना होगा और 2023 में भारत आना होगा। मैं वहां जाकर अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं।’

close whatsapp