पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका- PBKS के खिलाफ मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने DC के ओपनर को लेकर रखी राय

पृथ्वी शॉ इस सीजन अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आएं हैं।

Advertisement

Prithvi Shaw And Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस टीम के खिलाड़ियों का परफॉरमेंस भी कुछ खास नहीं रहा है। डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। वहीं दिल्ली इस सीजन की पहली टीम है जो प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हो चुकी है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि दिल्ली को अभी दो मैच और खेलने हैं, जो पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा। बता दें 17 मई यानि आज दिल्ली का मुकाबला पंजाब से होगा। बता दें यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं दिल्ली की बल्लेबाजी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है।

क्या पृथ्वी शॉ को एक बार फिर मौका मिलेगा- आकाश चोपड़ा 

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, पूरा ध्यान दिल्ली पर है कि यह टीम क्या करेगी? क्या दिल्ली की टीम अपने बड़े बड़े खिलाड़ियों को आराम देगी या भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी? क्या पृथ्वी शॉ को एक बार फिर मौका मिलेगा?

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, क्या इस मुकाबले में सरफराज खान या यश धुल को खेलने का मौका मिलेगा? दरअसल पृथ्वी शॉ इस सीजन अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आएं हैं। जिसके कारण दिल्ली को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उनका बल्ला इस सीजन नहीं चला है।

दरअसल पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर हैं और उन्होंने इस सीजन अपने टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। बता दें उन्होंने आईपीएल 2023 में आखिरी बार 20 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेला था लेकिन इसके बाद से ही वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें उन्होंने इस सीजन अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने मात्र 46 रन ही बनाए हैं। पृथ्वी शॉ का नहीं चलना भी दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन का एक कारण है।

Advertisement