ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के कारण क्रिकेट से लिया अनिश्चितकालीन समय का ब्रेक - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के कारण क्रिकेट से लिया अनिश्चितकालीन समय का ब्रेक

विल पुकोवस्की ने मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के कारण खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला लिया है।

Will Pucovski
Will Pucovski. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी विल पुकोवस्की ने मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों का हवाला देते हुए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। बता दें कि वह पिछले कुछ समय से चोटों और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे। जिसकी वजह से उनका क्रिकेट करियर आगे नहीं बढ़ पा रहा था।

साथ ही आपको बता दें कि इस 24 वर्षीय विल पुकोवस्की ने खुद को शनिवार 29 अक्टूबर से शुरू हो रहे तस्मानिया बनाम विक्टोरिया मार्श शेफील्ड शील्ड भिड़त से निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को अलग कर लिया है। इसके अलावा इस बात पर भी प्रश्न चिन्ह है कि वह कब तक इस खेल से बाहर रहेंगे।

खिलाड़ी हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता- क्रिकेट विक्टोरिया जीएम

बता दें कि क्रिकेट विक्टोरिया के महाप्रबंधक ग्राहम मनौ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से कहते हुए पुकोवस्की की स्थिति पर ज्यादा स्पष्टता नहीं दी लेकिन उन्होनें कहा कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य हमेशा से हमारी पहली  प्राथमिकता है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए विल के साथ काम करना जारी रखेंगे कि उसे वह समर्थन और जगह मिले जिसकी उसे जरूरत है और जब वह तैयार होंगे तो हम वापसी पर उनका स्वागत करेंगे।

साथ ही आपको बता दें कि पिछले कुछ साल विल पुकोवस्की के क्रिकेट करियर के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं। पुकोवस्की ने जनवरी 2021 में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद वह सीरीज के निर्णायक ब्रिस्बेन टेस्ट में कंधे की चोट की वजह से भी नहीं खेल पाए थे।

पुकोवस्की की यह चोट इतनी गंभीर थी कि वह न सिर्फ क्रिकेट से दूर रहीं बल्कि एशेज सीरीज 2021/22 से भी उन्हें बाहर होना पड़ा था। वहीं इसके अलावा उन्हें अपने करियर में कई बार चोट के चलते भी टीम से बाहर होना पड़ा है।

इसके अलावा आपको बता दें कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया को फरवरी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करना है। अब देखने लायक बात होगी कि वह टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज ट्राॅफी को भी डिफेंड करना है।

close whatsapp