“दमदार फॉर्म देखने को मिलेगा” आकाश चोपड़ा ने आज KKR vs RCB के इन 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखने की दी सलाह

आकाश चोपड़ा ने आज के मैच में 3 खिलाड़ियों पर ध्यान देने को कहा है, जिसमें से एक रसेल हैं।

Advertisement

KKR vs RCB (Image Credit- Twitter X)

KKR vs RCB: आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। आज रविवार (21 अप्रैल) को दोपहर 3 बजे दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी।

Advertisement
Advertisement

रसेल ने आईपीएल के इस मौजूदा संस्करण में चार पारियों में 200.00 की शानदार स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं, और अपनी बड़ी हिटिंग क्षमताओं का प्रदर्शन करना चाहेंगे। अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, आकाश ने आज के मैच में 3 खिलाड़ियों पर ध्यान देने को कहा है जिसमें से एक रसेल हैं।

आइए जानें उन्होंने कौन से 3 खिलाड़ियों का नाम लिया-

 1. आंद्रे रसेल (Andre Russell)

Andre Russell (Pic Source-X)

“आज के मैच में एक बार और आंद्रे रसेल (Andre Russell) पर ध्यान दीजिएगा। यह एक रिकॉर्ड बन गया है। आंद्रे रसेल के आंकड़ें RCB टीम के खिलाफ बहुत अच्छे हैं। वह अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं और पिछले एक या दो मैचों से उनका बल्ला खामोश है। मैं सोच रहा हूं कि कब आरसीबी की गेंदबाजी उनके सामने होगी, क्योंकि तब आंद्रे रसेल का दमदार फॉर्म देखने को मिल सकता है।”

2. सुनील नारायण (Sunil Narine)

Sunil Narine (Photo Source X/Twitter)

KKR की तरफ से उन्होंने अगला खिलाड़ी सुनील नारायण (Sunil Narine) को चुना है-

“सुनील नारायण मेरे दूसरे खिलाड़ी रहेंगे क्योंकि आखिरी मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था। एक पॉइंट ये है, और दूसरा की उन्होंने RCB के खिलाफ रन बनाए हैं। “

3. कैमरून ग्रीन 

Virat Kohli & Cameron Green (Photo Source: IPL Official Website)

“तीसरी बात, जब फाफ (डु प्लेसिस), (विराट) कोहली और विल जैक टीम में हो और कैमरून ग्रीन अब मैच खेल सकते हों, तो आप उनकी ओर देखेंगे। RCB ने पिछले मैच में कैमरून ग्रीन को बाहर कर दिया और दो (विदेशी) तेज गेंदबाज टीम में शामिल किए थे। उन्हें यहां दो तेज गेंदबाज़ों को खिलाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उनके खेलने से भी कोई फर्क नहीं पड़ा –  SRH ने फिर भी 287 रन बनाए।”

Advertisement