अपने पहले मैच को लेकर आखिर क्यों नवर्स थे, तेज गेंदबाज आवेश खान जिसको लेकर उन्होंने अपने बयान में किया इसका खुलासा

आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया है।

Advertisement

Avesh Khan.(Photo Source: IPL/BCCI)

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 17 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान मैदान पर थोड़ा नर्वस नजर आये थे।

Advertisement
Advertisement

युवा तेज गेंदबाज अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अपने प्रदर्शन से अधिक प्रभावित नहीं कर पाये। आवेश ने 4 ओवर में 42 रन दिए। जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता लगा वह भारत के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेलने जा रहे हैं तो वह थोड़े नर्वस थे।

लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सहज रखा। आवेश खान 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। उसके अलावा डेथ ओवरों में यॉर्कर गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

“राहुल सर ने मुझे डेब्यू मैच का आनंद लेने को कहा”- आवेश खान

आवेश खान ने BCCI द्वारा साझा किये एक वीडियो में वेंकटेश अय्यर से बातचीत करते हुए बताया “थोड़ी घबराहट होना तय है. जब मुझे पता चला कि मैं पदार्पण करने जा रहा हूं तो मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि जिस चीज के लिये मैंने इतनी कड़ी मेहनत की थी वह मुझे मिलने जा रही थी।

उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कहा कि “रोहित भाई ने मेरा समर्थन किया और राहुल सर (द्रविड़) ने मुझे अपने डेब्यू गेम का आनंद लेने के लिए कहा। यह दिन फिर से वापसी नहीं करने वाला है और मैंने बस आनंद लिया।”

उन्होंने कहा “यह एक बहुत अच्छा एहसास है। भारतीय टीम के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है और मेरा यह सपना पूरा हुआ है। मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने पूरे मैच का भरपूर आनंद उठाया और हमने मैच को जीत भी लिया। मैं भारतीय टीम की लम्बे समय तक सेवा करने की कोशिश करुंगा।”

आवेश खान ने साल 2016 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। युवा तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाएंट्स टीम ने 10 करोड़ रुपए की भारी रकम में खरीदा है।

Advertisement