सुनील नरायण के गेंदबाजी एक्शन को लेकर एकबार फिर से खड़ा हुआ विवाद

Advertisement

Sunil Narine. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण एक बार फिर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण विवाद में फसते हुयें नजर आ रहे है. इस समय सुनील पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे है जिसमे शारजाह में लाहौर कलंदर से सुनील एक मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ खेल रहे थे उस मैच में इस ऑफ स्पिनर के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल खड़े किये गयें थे. इससे पहले भी कई बार सुनील को अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण मुसीबत को झेलना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement

पीसीबी ने जारी किया बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टी करते हुए अपने तरफ से एक बयान जारी किया जिसमे उन्होंने लिखा कि “नारायण पर संधिग्ध एक्शन की शिकायत हमें मिली है जब पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की बीच शारजाह में मैच खेला जा रहा था.” पीएससल के इस सीजन में लाहौर टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी और उन्हें अपना आखिरी लीग मैच शुक्रवार को खेलना है.

वेस्टइंडीज बोर्ड को भी भेजी सूचना

सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को भी भेजी है. इस लीग के बाकी बचे मैच में सुनील गेंदबाजी करते रहेंगे क्योंकी उन्हें अभी सिर्फ चेतावनी दी गयीं है लेकिन यदि मैच ऑफिशियल दुबारा उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाते है तो गेंदबाज के लिए मुसीबतें और अधिक खड़ी हो सकती है क्योंकी अगले महीने से इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू हो रहा है.

क्या आईपीएल में कर सकेंगे गेंदबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू होने में अधिक समय नहीं बचा है और सुनील नारायण ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि उन्हें अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण इस सीजन से बाहर बैठना पड़े वहीँ कोलकाता नाईट राइडर्स जो सुनील पर काफी निर्भर करती है उन्हें सीजन शुरू होने से पहले एक और झटका इस तरह बर्दाश्त नहीं होगा क्योंकी इस सीजन उन्होंने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने का काम किया था जिसमे सुनील नारायण के साथ आंद्रे रसेल भी थे. केकेआर की टीम इस समय सुनील पर अपनी नजर बनाएं होगी.

Advertisement