“मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप जीतना आसान है”- गैरी कर्स्टन का बड़ा बयान

2008 से 2011 तक टीम इंडिया के हेड कोच थे गैरी कर्स्टन।

Advertisement

Gary Kirsten. (Photo by Harry Trump/Getty Images for The Hundred)

टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि टीम इंडिया में वर्ल्ड कप जीतने की क्षमता है। कर्स्टन का मानना है कि, भारत के पास पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए खिलाड़ी हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक टीम को कप जीतने के लिए नॉकआउट में बहुत सी चीजें सही होने की जरूरत है।

Advertisement
Advertisement

जब भारत ने आखिरी बार 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में विश्व कप जीता था तब कर्स्टन टीम के कोच थे। द मेन इन ब्लू ने 2023 में घरेलू मैदान पर खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारने से पहले उन्होंने लगातार 10 मैच जीते थे। कंगारू टीम ने अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने की क्षमता है- गैरी कर्स्टन

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज कर्स्टन का मानना ​​है कि मौजूदा भारतीय टीम में 2011 में मेन इन ब्लू ने जो हासिल किया, उसे दोहराने की क्षमता है। PTI भाषा के साथ एक इंटरव्यू में गैरी कर्स्टन ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप जीतना आसान है। कतई नहीं। ऑस्ट्रेलिया ने जरूर दूसरी टीमों की तुलना में इसमें महारत हासिल कर ली है लेकिन भारत भी वर्ल्ड कप में सफलता के शिखर तक पहुंचने में सक्षम है।’

कर्स्टन ने आगे कहा कि, ‘मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर भारतीय टीम जल्दी ही इस कमी को पूरा करती है।’ इसके बाद उनसे कि क्या पिछले साल अपनी सरजमीं पर फाइनल में मिली नाकामी के बाद भारत वेस्टइंडीज और अमेरिका में इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में पिछले एक दशक से अधिक समय से चला आ रहा इंतजार खत्म कर सकता है।

इसका जवाब देते हुए उन्होने कहा कि, ‘बेशक, भारत वर्ल्ड कप जीतने में सक्षम है क्योंकि उसके पास ऐसा करने का माद्दा रखने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के लिये बहुत कुछ सही होना जरूरी है खासकर नॉकआउट मैचों में जिनमें कुछ भी संभव है।’

Advertisement