मैं हाशिम अमला के लिए एक किताब लिख सकता हूं: एबी डीविलियर्स का भावनात्मक संदेश
18 जनवरी को हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्ररूपों से संन्यास ले लिया।
अद्यतन - जनवरी 19, 2023 2:15 अपराह्न

18 जनवरी को हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्ररूपों से संन्यास ले लिया। उनके इस ऐलान के बाद तमाम लोग काफी दुखी हो गए हैं। हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई है। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं।
हाशिम अमला और दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने मिलकर कई महत्वपूर्ण साझेदारी भी की है। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से साथ में कई मुकाबले खेले हैं।
हाशिम अमला के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद एबी डीविलियर्स ने एक भावनात्मक संदेश लिखा। उन्होंने यह संदेश अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में लिखा।
ये रहा एबी डीविलियर्स का ट्वीट:
Hashim Amla.. where do I start?! Not easy. Might take me a few days, weeks, months, years.
I can literally write a book about you.
Humaam, thank you for always being there for me. You’ve always been a brother who made me feel safe in so many ways.
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) January 18, 2023
एबी डीविलियर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में ट्वीट किया कि, ‘हाशिम अमला मैं कहा से शुरू करूं? इतना आसान नहीं है। इसको समझने के लिए मुझे कुछ दिन, हफ्ते, महीने या साल लगेंगे। मैं सच बताऊं तो आपके ऊपर पूरी किताब लिख सकता हूं। मैं आपका धन्यवाद कहना चाहता हूं कि आप मेरे साथ हमेशा रहे हैं। आप मेरे लिए हमेशा एक भाई के रूप में रहे हैं जिन्होंने मुझे काफी तरीकों से सुरक्षित रखा।’
But then, in your own very unique way, you just walked out there, time and time again and just batted, like only you can. Calm, composed, consistent, gutsy, skilful and humble, always for the team, for your country. You inspired me in a way I can’t explain.
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) January 18, 2023
एबी डीविलियर्स ने हाशिम अमला के लिए आगे लिखा कि, ‘आपका सफर इतना आसान नहीं रहा है। आपने मुझे हर तरफ से प्रोत्साहित किया है। आप हमेशा कहते थे कि इस खिलाड़ी की तकनीक काफी अजीबोगरीब है। वो लगातार रन नहीं बना पाएगा। लेकिन फिर मैंने अपने तरीके से बल्लेबाजी की और समय दर समय अच्छा प्रदर्शन किया। आप हमेशा टीम को आगे रखते थे और देश के लिए खेलते थे।
So, today, I salute you my friend. You served the game to perfection! We can all learn from that. I did
I wish I could bat with you one more time.
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) January 18, 2023
आज मैं आप को सैल्यूट करता हूं मेरे दोस्त। आपने खेल को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया। मैं बस यही दुआ करता हूं कि आपके साथ एक बार फिर से बल्लेबाजी करने का मौका मिले।’