मैं हाशिम अमला के लिए एक किताब लिख सकता हूं: एबी डीविलियर्स का भावनात्मक संदेश

18 जनवरी को हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्ररूपों से संन्यास ले लिया।

Advertisement

Hashim Amla and AB de Villiers walk off. (Photo by Duif du Toit/Gallo Images/Getty Images)

18 जनवरी को हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्ररूपों से संन्यास ले लिया। उनके इस ऐलान के बाद तमाम लोग काफी दुखी हो गए हैं। हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई है। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं।

Advertisement
Advertisement

हाशिम अमला और दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने मिलकर कई महत्वपूर्ण साझेदारी भी की है। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से साथ में कई मुकाबले खेले हैं।

हाशिम अमला के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद एबी डीविलियर्स ने एक भावनात्मक संदेश लिखा। उन्होंने यह संदेश अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में लिखा।

ये रहा एबी डीविलियर्स का ट्वीट:

एबी डीविलियर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में ट्वीट किया कि, ‘हाशिम अमला मैं कहा से शुरू करूं? इतना आसान नहीं है। इसको समझने के लिए मुझे कुछ दिन, हफ्ते, महीने या साल लगेंगे। मैं सच बताऊं तो आपके ऊपर पूरी किताब लिख सकता हूं। मैं आपका धन्यवाद कहना चाहता हूं कि आप मेरे साथ हमेशा रहे हैं। आप मेरे लिए हमेशा एक भाई के रूप में रहे हैं जिन्होंने मुझे काफी तरीकों से सुरक्षित रखा।’

एबी डीविलियर्स ने हाशिम अमला के लिए आगे लिखा कि, ‘आपका सफर इतना आसान नहीं रहा है। आपने मुझे हर तरफ से प्रोत्साहित किया है। आप हमेशा कहते थे कि इस खिलाड़ी की तकनीक काफी अजीबोगरीब है। वो लगातार रन नहीं बना पाएगा। लेकिन फिर मैंने अपने तरीके से बल्लेबाजी की और समय दर समय अच्छा प्रदर्शन किया। आप हमेशा टीम को आगे रखते थे और देश के लिए खेलते थे।

आज मैं आप को सैल्यूट करता हूं मेरे दोस्त। आपने खेल को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया। मैं बस यही दुआ करता हूं कि आपके साथ एक बार फिर से बल्लेबाजी करने का मौका मिले।’

Advertisement