“भविष्य में बड़ी सफलता की…”, विराट कोहली ने खास अंदाज में जय शाह को दी ICC चेयरमैन बनने की बधाई
जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन पद का कार्यभार संभालेंगे
अद्यतन - अगस्त 28, 2024 7:53 अपराह्न
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) निर्विरोध आईसीसी के नए चेयरमैन चुने गए। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका दूसरा कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। ग्रेग बार्कले ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वह लगातार तीसरी बार पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं है, जिसके बाद से ही जय शाह के अगले चेयरमैन बनने की अटकलें तेज हो गई थीं।
जय शाह (Jay Shah) आईसीसी चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय हैं, उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस पद पर रह चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट जगत इस वक्त जमकर जय शाह को बधाई देते हुए नजर आ रहा है, जिसमें अब दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है। कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में नए आईसीसी चेयरमैन को बधाई दी है।
विराट कोहली ने ट्वीट कर दी Jay Shah को बधाई
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,
आईसीसी के चेयरमैन चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई जय शाह। आपको भविष्य में बड़ी सफलता की शुभकामनाएं।
Many congratulations @JayShah on being elected as the ICC chairman. Wishing you great success ahead.
— Virat Kohli (@imVkohli) August 28, 2024
विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे होने पर जय शाह ने दी थी खास बधाई
विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे किए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। एक वो दिन था और एक आज का दिन है… विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं।
जय शाह (Jay Shah) ने सोशल मीडिया के जरिए किंग कोहली को शुभकामनाएं दी थी। शाह ने लिखा,
आज से 16 साल पहले, 19 साल के लड़के विराट कोहली ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कदम रखा, जिससे एक ऐसे करियर की शुरुआत हुई जो वास्तव में महान बन गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे होने पर किंग को बधाई।
16 years ago today, a 19-year-old @imVkohli stepped onto the international stage for the first time, marking the beginning of what has become a truly legendary career. Congratulations to the King on completing 16 years in international cricket! pic.twitter.com/Q6U17q6nP1
— Jay Shah (@JayShah) August 18, 2024
बता दें, जय शाह 2019 से बीसीसीआई सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में उनका एक साल का कार्यकाल बचा हुआ है, हालांकि अब उन्हें पद छोड़ना होगा। जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन पद का कार्यभार संभालेंगे।