मुंबई इंडियंस टीम में सूर्यकुमार यादव की वापसी पर कायरन पोलार्ड पर दबाव कम होगा – रवि शास्त्री

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 सीजन में अपना दूसरा मैच आज (2 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

Advertisement

Suryakumar Yadav. (Photo Source: IPL/BCCI)

मुंबई इंडियंस (MI) आज दोपहर (2 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ भिड़ेगी। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) हार के बाद रोहित शर्मा की टीम टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में MI में दांए हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शामिल हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

दरअसल सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उंगली की चोट लगी थी। चोट के कारण IPL के पहले मैच में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब वह अपनी क्वारंटाइन अवधि को पूरा करने के बाद टीम में शामिल हो गए हैं और राजस्थान के खिलाफ मैदान में खेलते नजर आयेंगे।

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की वापसी का फायदा बताया है। शास्त्री का मानना है कि उनकी वापसी से निचले क्रम में कायरन पोलार्ड पर दबाव कम होगा। इसके अलावा उन्होंने दांए हाथ के बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि वह 360 डिग्री में खेलते हैं।

“क्रुणाल और हार्दिक के न होने से उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है”-रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बताया “सूर्या के टीम में शामिल होने से पोलार्ड पर दबाव कम होगा। क्रुणाल, हार्दिक (पांड्या) और सूर्या के बिना पोलार्ड पर काफी दबाव है और इस बात को विपक्षी टीम के खिलाड़ी जानते हैं । दिल्ली के खिलाफ मैच  में कुलदीप यादव ने उन्हें जल्दी ही आउट कर दिया। पोलार्ड का जल्दी आउट होना 20-30 रनों का अंतर ला सकता है।”

उन्होंने आगे कहा “बाकी सभी खिलाड़ी सूर्य नमस्कार कर सकते हैं क्योंकि वह मुंबई की टीम में वापसी कर चुका है। वह 360 डिग्री में खेलने वाला बल्लेबाज है। पांड्या ब्रदर्स गैरमौजूदगी से उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उसके पास अनुभव और प्रतिभा है, इसके अलावा जब वह आउट होकर पवेलियन जाता है तो उनका स्ट्राइक रेट शानदार होता है।”

सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी क्रम को लेकर रवि शास्त्री ने कहा “वह मुंबई इंडियंस के लिए पहले एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं। मेरे अनुसार अगर किसी टीम को यह टूर्नामेंट जीतना है तो उस टीम के सलामी बल्लेबाजों शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा। दो सलामी बल्लेबाजों में से किसी एक को तूफानी पारी खेलने की जरूरत है। उदाहरण के तौर पर यदि रोहित शर्मा जल्दी आउट हो जाते हैं तो इशान किशन को अहम भूमिका निभानी होगी। IPL का इतिहास गवाह है कि सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।”

Advertisement