‘टूर्नामेंट तो हम ही जीतेंगे…’- वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रहे हैं पाक क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर
पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 4-0 से जीती।
अद्यतन - मई 17, 2023 2:50 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनने वाली है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की। पाकिस्तान टीम के पास बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ जैसे बेहतरीन खिलाड़ी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर का मानना है कि जिस तरह की प्रतिभा टीम के पास है, उस हिसाब से टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है।
पाकिस्तान के पास शानदार प्रतिभा है- मिकी आर्थर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले द न्यूज इंटरनेशनल पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि जो प्रतिभा हमारे पास है उसके साथ एक ऐसी टीम है जो विश्व कप जीत सकती है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास जो प्रतिभा है वह शानदार है और मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वे कितनी दूर जा सकते हैं। लेकिन मैं वास्तव में उन खिलाड़ियों के विकास में भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं।’
हमारे पास बेहतरीन गेंदबाज भी है- मिकी आर्थर
आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर खुलासा करते हुए मिकी आर्थर ने बताया कि, मैनेजमेंट ने कैंप के लिए शेड्यूल तैयार करके रखा हुआ है। ‘हमने कैंप के संदर्भ में पूरा शेड्यूल तैयार रखा है हमने उन क्षेत्रों की पहचान की है जिन पर हमें लगता है कि काम करने की जरूरत है विशेष रूप से मिडिल ओवरों में स्पिन खेलने की हमारी क्षमता और स्पिनर्स को हिट करने की क्षमता है।’
मिकी आर्थर ने आगे बताया, ‘हम अपने फिनिशर्स पर भी नजर रख रहे हैं जो अंदर आ सकते हैं और फिनिश कर सकते हैं और वास्तव में गेंद को मैदान से बाहर मार सकते हैं और फिर बेंच स्ट्रेंथ पर भी काम करना जारी रख सकते हैं। जहां तक गेंदबाजी की गहराई की बात है हमारे पास कुछ बेहतरीन गेंदबाज भी है।’
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले साल हुए दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 दोनों के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाना चाहेगी।