हम चाहते हैं वे बेहतरीन ऑलराउंडर बने- वॉशिंगटन सुंदर को लेकर बोले SRH के हेड कोच ब्रायन लारा

वॉशिंगटन के साथ हम चाहते हैं कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से बेहतरीन ऑलराउंडर बने- ब्रायन लारा

Advertisement

Brian Lara And Washington Sundar (Photo Source: Twitter)

शुक्रवार (21 अप्रैल) को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में हैदराबाद की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम हैदराबाद को 7 विकेट से मात देने में सफल रही। वहीं इस मैच में SRH का परफॉरमेंस खराब रहा।

Advertisement
Advertisement

दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 134 रन ही बना सकी। इस टीम की ओर से अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने ज्यादा रन बनाए। वहीं इस टीम को वाशिंगटन सुंदर से ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वह रन आउट हो गए। हालांकि उन्हें ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह 9 वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे।

वाशिंगटन सुंदर का वैल्यू गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के तौर पर है- ब्रायन लारा 

वहीं वॉशिंगटन सुंदर के इस बैटिंग क्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर SRH के हेड कोच ब्रायन लारा ने बड़ी प्रतिक्रिया दिया है। बता दें मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ब्रायन लारा ने कहा कि, टीम में वॉशिंगटन सुंदर का वैल्यू गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के तौर पर है। लेकिन हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टॉप आर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वॉशिंगटन के साथ हम चाहते हैं कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से बेहतरीन ऑलराउंडर बने, हालांकि मुझे लगता है इसमें भी काफी समय हैं। लेकिन अभी ये बिलकुल ऐसा होगा मानो बटन दबाना और यह कहना कि इसे बच्चे में क्षमता है और इसे ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेज दो तो यह पैनिक बटन को दबाने जैसा होगा।

वहीं ब्रायन लारा ने लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन पर बात करते हुए कहा कि, हैरी ब्रुक ने पारी को गति दी है, वह कई बार ऐसा करने में सफल भी रहे हैं। लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बुरा नहीं है। यह आज पूरी तरह से काम जरूर नहीं किया लेकिन इसमें कुछ जरूर उम्मीद नजर आई।

Advertisement