सूर्यकुमार यादव ने सीएम योगी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की है।

Advertisement

Suryakumar Yadav and Yogi Adityanath (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कल 29 जनवरी को लखनऊ के श्री अटल बिहारी बाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं टीम इंडिया के इस मैच को लाइव देखने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं स्टेडियम में पहुंचे थे दूसरी तरफ ये मैच खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के नए मिस्टर 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवासा पर उनसे मुलाकात की है।

बता दें कि इस बात की जानकारी योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई है। सूर्या के साथ पोस्ट को शेयर करते वक्त योगी आदित्यनाथ जी ने लिखा ‘युवा और ऊर्जावान स्काई के साथ, लखनऊ आवास पर’

यहां देखिए सूर्यकुमार यादव को लेकर योगी आदित्यनाथ का पोस्ट

तो वहीं सीएम आदित्यनाथ की इस पोस्ट पर राकेश कुमार पांडे नाम के यूजर ने लिखा कि, भारत के चमकते हुए सितारे एक साथ। साथ ही प्रताप सिंह नागर नाम के यूजर ने लिखा, बधाई हो! भारत के जांबाज शेरों।

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी-20 मैच का हाल:

लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट फैंस को एक लो स्कोरिंग रोमांचक मैच देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए गलत साबित हुआ। बता दें कि भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन कप्तान मिचेल सेंटनर ने बनाए। तो वहीं भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने दो और हार्दिक पांड्या, वाॅशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा व कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से मिले 100 रनों का टारगेट को भारत ने 4 विकेट खोकर पारी के आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या 15* और सूर्यकुमार यादव 26* रन बनाकर नाबाद रहे।

साथ ही आपको बता दें कि अब दोनों टीमों ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मैच 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Advertisement