तमाम पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का यही मानना टी-20 प्रारूप में भी सूर्यकुमार यादव मचाएंगे तहलका

सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में जगह को लेकर पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और प्रज्ञान ओझा ने अपना अपना पक्ष रखा है।

Advertisement

Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रखा गया है। तमाम लोग इस शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में जगह को लेकर पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और प्रज्ञान ओझा ने अपना-अपना पक्ष रखा है। सुरेश रैना की मानें तो सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाज हैं और उनका नाम तीनों ही फॉर्मेट में रहना चाहिए।

सूर्यकुमार यादव का लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वो इस समय टी-20 क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। अब लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम मैनेजमेंट यही चाहती है कि यादव टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छी बल्लेबाजी करें।

सुरेश रैना ने जिओसिनेमा के एक शो में कहा कि, ‘जिस तरीके से सूर्यकुमार यादव इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं मुझे लगता है कि उन्हें तीनों प्रारूप खेलने चाहिए। उनके बिना तीनों ही प्रारूपों का कोई अस्तित्व नहीं होना चाहिए। जिस तरीके से वो खेलते हैं और मैदान के हर कोने में अलग-अलग शॉट्स मारते हैं वो काफी सराहनीय है। यादव मुंबई के खिलाड़ी हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट के बारे में काफी जानकारी है। मुझे लगता है कि वो इस प्रारूप में कई शतक और दोहरे शतक मारेंगे।’

सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में जरूर होना चाहिए: प्रज्ञान ओझा

पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने भी सुरेश रैना के बयान पर हामी भरी। ओझा ने कहा कि, ‘सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में जरूर होना चाहिए। वो जिस तरीके से खेलते हैं और जिस तरह से अपना प्रदर्शन करते हैं वो तीनों प्रारूपों के खिलाड़ी हैं। मैं समझ रहा हूं यह सवाल क्यों उठ रहा है।

सरफराज खान भी इस समय काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका समय भी जरूर आएगा लेकिन सूर्या को टेस्ट टीम में शत-प्रतिशत होना चाहिए।’

अभिनव मुकुंद जिन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट खेले हैं उनका मानना है कि भले ही सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में है लेकिन सरफराज के फॉर्म को देखकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट में भारतीय टीम में जरूर शामिल करना चाहिए था।

अभिनव मुकुंद ने कहा कि, ‘ सरफराज खान का भारतीय घरेलू फॉर्म इस समय कमाल का है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए था। सूर्यकुमार यादव टी-20 में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और उसी तरह से सरफराज टेस्ट में खेल रहे हैं। मुझे सरफराज के लिए काफी बुरा लगता है।’

Advertisement