आलोचनओं के बीच बाबर आजम के साथ खड़े दिखे शाहीन अफरीदी, कहा,- वो हमारा….
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को 3-0 से गंवाया है।
अद्यतन - दिसम्बर 21, 2022 11:58 पूर्वाह्न

हाल में ही खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड की टीम मेजबान पर हावी रही थी। रावलपिंडी की फ्लैट पिच पर पाकिस्तान को 71 रनों से हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद मुल्तान में हुए दूसरे टेस्ट मैच को 26 रन और कराची में हुए तीसरे टेस्ट मैच को मेजबान टीम ने 8 विकेट से गंवा दिया था।
बता दें कि पाकिस्तान घरेलू टेस्ट क्रिकेट में इस साल चार टेस्ट मैच हार चुका है। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। तो वहीं इस सीरीज की 6 पारियों में 1 शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 348 रन बनाने वाले बाबर आजम की कप्तानी को लेकर काफी आलोचना हो रही है।
तमाम पूर्व खिलाड़ी और पाकिस्तान क्रिकेट फैंस बाबर आजम को कप्तानी के लिए कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि इस सब के बीच पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है। शाहीन के कही बात से ये मालूम चलता है कि उन्हें अपने कप्तान बाबर आजम पर पूरा भरोसा है।
शाहीन ने बाबर के लिए कही ये बड़ी बात
बता दें कि बाबर आजम की टेस्ट कप्तानी की तमाम आलोचनओं के बीच शाहीन अफरीदी ने ट्वीट करते हुए उनका बचाव किया है। शाहीन ने ट्वीट किया कि, बाबर आजम हमारी और पाकिस्तान की शान, जान और पहचान है। वो हमारा कप्तान है और रहेगा। कुछ और सोचना भी मना है। प्लीज टीम को सपोर्ट करें, यही टीम हमें जिताएगी भी, कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।
Babar Azam hamari or Pakistan ki Shan, jaan or pehchan hai. Wo Hamara kaptaan hai or rahe ga. Kuch or #sochnabhimanah hai.
Please support this team. Yahi team hame jitaye gi bhi. Kahani abhi Khatam nahi howi. #Respect pic.twitter.com/WyjW98pJuA
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) December 20, 2022
गौरतलब है कि पाकिस्तान अब 26 दिसंबर के न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है। तो वहीं इस सीरीज के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस इस बात की प्रार्थना करे रहे होंगे कि इस सीरीज को बाबर कप्तानी करते हुए जीतें।