टी-20 वर्ल्ड कप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ फेक फील्डिंग को लेकर आकाश चोपड़ा हुए विराट कोहली के खिलाफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ फेक फील्डिंग को लेकर आकाश चोपड़ा हुए विराट कोहली के खिलाफ

बांग्लादेश के उप-कप्तान नूरुल हसन ने विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया था।

Virat Kohli and Aakash Chopra (Image Source: Twitter)
Virat Kohli and Aakash Chopra (Image Source: Twitter)

विराट कोहली की फेक फील्डिंग का मुद्दा अभी भी प्रशंसकों और क्रिकेट बिरादरी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर मैच के दौरान अर्शदीप सिंह ने गेंद को डीप से फेंका और कोहली ने – पॉइंट पर – ऐसा दिखावा किया जैसे कि वह इसे नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर रिले कर रहे हों, लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं।

यह घटना बांग्लादेश की पारी की सातवें ओवर की है। जिसके बाद बांग्लादेश के उप-कप्तान नूरुल हसन ने भारत के पूर्व कप्तान पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया, जिससे उन्हें पांच महत्वपूर्ण रन मिल सकते थे, लेकिन उस समय न तो लिटन दास और नजमुल हुसैन शान्तो ने कोहली की हरकत को देखा और न ही अंपायरों ने इस पर ध्यान दिया। नतीजन भारत और कोहली सजा से बच निकले, लेकिन इस फेक फील्डिंग के मुद्दे को लेकर बहस अभी भी जारी है।

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ फेक फील्डिंग की थी: आकाश चोपड़ा

इस बीच, एक तरफ जहां बांग्लादेश के खिलाफ फेक फील्डिंग को लेकर विराट कोहली खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की है। क्रिकेट कमेंटेटर ने स्वीकार किया कि 33-वर्षीय दिग्गज ने फेक फील्डिंग की और कहा बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पेनल्टी रन दिए जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, जिसके पीछे के कारण पर भी उन्होंने प्रकाश डाला।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “वो फेक फील्डिंग था, 100% था, विराट ने जो थ्रो मारने  का प्रयास किया, वो अगर अंपायर देखते तो, हम पर 5 रनों की पेनल्टी पड़ती और हमने मैच भी 5 रनों से जीता। तो इसकी भारत को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती थी। तो इस बार हम बच गए, लेकिन अगली बार अगर कोई ऐसा करता है, तो अंपायरों को ज्यादा सावधान रहना होगा। तो क्या बांग्लादेश सही है? हां, वे हैं, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, इसलिए अब कुछ नहीं कर सकते।

टीम इंडिया फेक फील्डिंग की पेनल्टी से बालबाल बची

अब इस मामले में क्या? कोहली की इस हरकत को ऑन-फिल्ड अंपायरों ने नहीं देखा, इस पर किसी का भी ध्यान नहीं गया। अब अगर किसी ने इसे देखा ही नहीं, तो आप भारत और विराट पर कोई चार्ज नहीं कर सकते, क्योंकि कानून कहता है कि अंपायरों को इस पर ध्यान देने की जरुरत होती है, और उस पर फैसला लेना होता है। शायद थर्ड अंपायर, अगर यह उनके अधिकार क्षेत्र में है, हस्तक्षेप कर सकता है।

कानून यह है कि यदि ऑन-फील्ड अंपायर को लगता है कि आपने फेक फील्डिंग के माध्यम से बल्लेबाजों को धोखा देने की कोशिश की है, तो फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपने वास्तव में धोखा दिया है या नहीं, इसके परिणामस्वरूप पांच पेनल्टी रन होंगे। यदि वह पांच पेनल्टी रन दिए जाते, तो बांग्लादेश की जोड़ी ने जो दो रन बनाए, वे भी गिने जाते और गेंद डेड घोषित हो जाती और बांग्लादेश को यह चुनना होता कि अगली गेंद पर कौन स्ट्राइक लेगा। जिसके परिणाम भारत को भुगतने पड़ते, क्योंकि फेक फील्डिंग के लिए भयावह दंड है।”

close whatsapp