महिला एशिया कप 2022 : भारतीय टीम 7वीं बार बनी चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को बुरी तरह हराया

रेणुका सिंह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड मिला जबकि दीप्ति शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवार्ड से नवाजा गया।

Advertisement

india women team (pic source-twitter)

15 अक्टूबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी। बता दें, भारतीय महिला टीम ने 7वीं बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महिला एशिया कप का यह 8वां संस्करण था और सातवीं बार भारतीय महिला टीम ने यह कप अपने नाम किया है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Advertisement
Advertisement

फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो श्रीलंका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली गेंद से ही भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम के ऊपर हावी रही। उन्होंने अपना पहला विकेट मात्र 8 रन पर गंवा दिया। कप्तान चमारी अटापट्टू 6 रन बनाकर रन आउट हो गई। मगज 16 के स्कोर तक आधी श्रीलंकाई टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

श्रीलंका टीम की ओर से इनोका रणवीरा ने सर्वाधिक 22 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18* रन बनाए। उनके अलावा ओशादी रणसिंघे ने 20 गेंदों में 13 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 65 रन ही बना पाई।

भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि स्नेह राणा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

फाइनल में स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

66 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 51* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम ने इस लक्ष्य को 8.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

स्मृति के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 11* रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 5 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 2 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से इनोका रणवीरा और कवीशा दिलहारी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से सम्मानित किया गया जबकि दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड से नवाजा गया।

Advertisement