महिला एशिया कप 2022: भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, हरमनप्रीत कौर को मिली कमान - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला एशिया कप 2022: भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, हरमनप्रीत कौर को मिली कमान

यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

India Women into the finals of CWG 2022. (Photo Source: Twitter/BCCi)
India Women into the finals of CWG 2022. (Photo Source: Twitter/BCCi)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला टी-20 एशिया कप 2022 की तारीख की पुष्टि होने के 1 दिन बाद ही इस बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, वहीं रिजर्व में 2 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

बता दें, महिला एशिया कप 2022 टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। जहां एक तरफ हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, वहीं उप-कप्तानी का जिम्मा स्मृति मंधाना को दिया गया है। बता दें, भारतीय महिला टीम ने 6 बार एशिया कप को अपने नाम किया है।

इस टीम में शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ का नाम शामिल किया गया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाली किरण नवगिरे को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। नवगिरे का टी-20 प्रारूप में रिकॉर्ड काफी शानदार है और इस टूर्नामेंट में उनको बल्लेबाजी करते हुए देखने में काफी मजा आने वाला है।

ये रही महिला टी-20 एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डायलना हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, किरण नवगिरे।

रिजर्व खिलाड़ी:

तानिया सपना भाटिया, सिमरन बहादुर

ये रहा महिला एशिया कप 2022 का शेड्यूल:

एक अक्टूबर से शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जायेगा जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमी-फाइनल के लिये क्वालिफाई करेंगी।

इसमें भाग लेने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), थाईलैंड और मलेशिया हैं।

भारत अपने अभियान की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा। फिर भारतीय टीम तीन अक्टूबर को मलेशिया और चार अक्टूबर को यूएई से भिड़गी। लगातार दो दिन खेलने के बाद टीम सात अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना करेगी।

भारत राउंड रॉबिन मैच में आठ अक्टूबर को बांग्लादेश और 10 अक्टूबर को थाईलैंड से खेलेगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम 10 दिन में छह लीग मैच खेलेगी। फाइनल 15 अक्टूबर को होगा।

close whatsapp