श्रीलंका ने अनूठे अंदाज में मनाया महिला एशिया कप 2022 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का जश्न; देखिए वीडियो

महिला एशिया कप 2022 का फाइनल श्रीलंका और भारत के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Advertisement

Sri Lanka Women (Image Source: SLC Twitter)

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने 13 अक्टूबर बांग्लादेश के सिलहट में खेले गए महिला एशिया कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को एक रन से मात देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां उनका सामना 15 अक्टूबर को भारत से होगा। पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद श्रीलंका टीम के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

अगर मैच की बात करे, तो श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हर्षिता समरविक्रमा (36) और अनुष्का संजीवनी (25) के महत्वपूर्ण बल्लेबाजी योगदान के बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ 20 ओवरों में 122/6 रनो का स्कोर पोस्ट किया। वहीं नैशरा संधू ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

श्रीलंका ने पाकिस्तान पर जीत का जश्न डांस कर मनाया

जीत के लिए 123 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने अच्छी शुरुआत की और एक समय में उन्हें 20 गेंदों में 7 विकेट के साथ 20 रन चाहिए थे, लेकिन फिर श्रीलंका ने बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग करते हुए विरोधी टीम पर भरपूर दबाव बनाते हुए मैच में वापसी की।

पाकिस्तान टीम अंतिम ओवरों में चौंके नहीं लगा पाई, और लगातार विकेट गंवाती रही, जिसके बावजूद भी वे मैच जीत सकते थे, क्योंकि उन्हें जीत के लिए आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे, और निदा डार ने दूसरे रन के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन रन आउट हो गई, और श्रीलंका ने यह रोमांचक मैच एक रन से अपने नाम कर महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली। अगर निदा डार रन-आउट नहीं होती, तो यह मैच टाई हो जाता, लेकिन कविशा दिलहारी ने ऐसा होने नहीं दिया।

महिला एशिया कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान पर रोमांचक और करीबी जीत के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने डांस कर जीत का जश्न मनाया, जिसका वीडियो श्रीलंका क्रिकेट (SLC) बोर्ड के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

यहां देखिए –

Advertisement