महिला एशिया कप 2022: खराब शॉट सेलेक्शन को लेकर स्मृति मंधाना पर भड़की अंजुम चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला एशिया कप 2022: खराब शॉट सेलेक्शन को लेकर स्मृति मंधाना पर भड़की अंजुम चोपड़ा

स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत की ओर से 7 गेंदों में मात्र 6 रन बनाए।

anjum chopra on smriti mandhana (pic source-twitter)
anjum chopra on smriti mandhana (pic source-twitter)

पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा शनिवार (1 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए महिला एशिया कप 2022 के मुकाबले में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के आउट होने से निराश हैं। बता दें, मंधाना ने इस मैच में भारत की ओर से 7 गेंदों में मात्र 6 रन बनाए।

चोपड़ा के मुताबिक मंधाना जैसी खिलाड़ी को पहले क्रीज पर थोड़ा जमना चाहिए और फिर परिस्थिति के हिसाब से खेलना चाहिए। भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के चक्कर में जल्द आउट हो गई।

अंजुम चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल की एक वीडियो में कहा कि, ‘स्मृति मंधाना ने जल्दबाजी में शॉट खेला। इस शॉट की उस समय कोई आवश्यकता नहीं थी और उनके आउट होने की वजह से विरोधी टीम ने भारतीय टीम के ऊपर दबाव बना दिया। जब जुलाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था तब भी कुछ ऐसी परिस्थितियां थी। अगर भारतीय बल्लेबाज ने थोड़ा और समय दिया होता तो चीजें काफी बेहतर होती। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आप क्यों अपना विकेट ऐसे ही गंवाना चाह रहे हैं?

शेफाली वर्मा की पारी को लेकर अंजुम चोपड़ा ने कही ये बात

भारतीय टीम की एक और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का फॉर्म इस समय काफी निराशाजनक चल रहा है। उन्होंने भी इस मुकाबले में 11 गेंदों में मात्र 10 रन बनाए। हालांकि अंजुम चोपड़ा की माने तो शेफाली वर्मा परिस्थितियों को समझकर एक और दो रन ले रही थी और बड़े शॉट्स को खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं हो सकी और वो आउट हो गई।

अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘शेफाली वर्मा को यहां खेलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी क्योंकि पिच में ज्यादा गति नहीं थी और इसी वजह से वो अपने नेचुरल शॉट्स नहीं खेल पाई। लेकिन अच्छी बात यह थी कि वो कोशिश कर रही थी और लंबी पारी खेलने को देख रही थी। उनकी कोशिश के लिए उन्हें पूरे मार्क्स मिलेंगे लेकिन उन्हें जल्द से जल्द अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आना होगा।’

जेमिमा रोड्रिगेज की बेहतरीन पारी को लेकर अंजुम चोपड़ा ने कहा कि, ‘जेमिमा रोड्रिगेज ने काफी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपना समय लेकर पिच को समझकर शॉट्स खेले। जिस तरीके से वो गेंद पर प्रहार कर रही थी उसको देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वो 1 महीने से ज्यादा खेल से बाहर रही थी।’

close whatsapp