आगामी ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप को बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया जा सकता है

महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज न्यूजीलैंड में मार्च महीने में होना है।

Advertisement

New Zealand. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

इस समय पूरे वर्ल्ड में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट की वजह से लगातार मामलो में तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से कई बड़े इवेंट को रद्द करने के साथ उन्हें आगे आयोजित कराने का एकबार फिर से फैसला लेते हुए देखा जा रहा है। जबकि कुछ इवेंट के खाली स्टेडियम में आयोजित कराने की सलाह दी जा रही है।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए और ज्यादा सख्त नियम लागू करने का ऐलान किया कर दिया है, जिसकी घोषणा आने वाले 2 हफ्तों में कर दी जाएगी। इसका सीधा असर न्यूजीलैंड में बाहर से आने वाले यात्रियों पर पड़ने पर वाला जिनको लेकर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।

बता दें कि भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड में अगले महीने से एक टी-20 मैच और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से होनी है। वहीं इसके अलावा साउथ अफ्रीकी पुरुष टीम को भी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है, ऐसे में नए प्रतिबंध सामने आने के बाद इन दोनों ही सीरीज पर खतरे के बादल साफतौर पर मंडरा रहे हैं।

महिला वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी स्थिति के अनुसार लिया जाएगा फैसला

मार्च में न्यूजीलैंड में महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना जिसे पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए टालने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद अब एकबार फिर से उसी तरह के हालात को देखते हुए न्यूजीलैंड के मिनिस्टर ऑफ स्पोर्ट एंड रीक्रिशन ग्रांट रोबर्सटन ने कहा कि इस इवेंट के आयोजनकर्ता इस पर ध्यान दे रहे हैं और उसी के अनुसार बदलाव किए जायेंगे।

जिसमें ईएसपीएन क्रिकइंफों में छपे उनके बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि, हमें भी नहीं पता यह कितना लंबा खिचने वाला है। महिला वर्ल्ड कप के आयोजनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए योजना बनाई है और उसमें उसी अनुसार बदलाव किए जायेंगे। जिसमें तय स्थान पर बैठने की व्यस्था का विकल्प भी अपनाया जा सकता है।

Advertisement