ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना टी-20 महिला वर्ल्ड कप का विजेता, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते साउथ अफ्रीका के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा था।
अद्यतन - फरवरी 26, 2023 9:51 अपराह्न

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई और 19 रनों से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रलियाई टीम रिकॉर्ड छठी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रही।
बेथ मूनी के अर्धशतक के बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली और बेथ मूनी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। टीम को पहला झटका हीली के रूप में लगा। उनके आउट होने के बाद एश्ले गार्डनर ने मूनी का साथ दिया। एक ओर से जहां मूनी टिक कर अंत तक बल्लेबाजी करती रही, वहीं दूसरी छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज के साथ नहीं मिला रहा था।
गार्डनर (29) के अलावा ग्रेस हैरिस और कप्तान मेग लैनिंग 10-10 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं उसके बाद एलिस पेरी भी 7 रन बनाकर चलती बनी और ऑस्ट्रेलियाई टीम अंत में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाने में कामयाब रही। टीम की ओर से बेथ मूनी 74 रन बनाकर नाबाद रही। वहीं अफ्रीकी टीम की ओर से शबनम इस्माइल और मैरिजेन कैप्प ने 2-2 विकेट लिए।
काम नहीं आई लौरा वोलवार्ड की अर्धशतकीय पारी
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। 17 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स 17 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद अफ्रीकी टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। हालांकि लौरा वोलवार्ड ने 48 गेंदों में 61 तो वहीं क्लोई ट्रियोन ने 25 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया।
अंत में अफ्रीका का हाल ऐसा रहा है कि, उनकी पूरी टीम 20 ओवर खेलने के बाद 137 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को 19 रनों से जीतने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शुट्ट, एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और जेस जोनासन 1-1 विकेट लेने में कामयाब रही।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Always the last 100 metres of a 2km race that is the hardest… #T20WorldCup #SAvAus
— Innocent Bystander (@InnoBystander) February 26, 2023
When dreams shatter….
Chloe Tryon in tears#T20WorldCup #SAvAUS pic.twitter.com/crW9PgTip9
— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) February 26, 2023
Australia shouldn’t waste time and play all games in world cups. #icc Should allow other teams to qualify and play #australia in the finals. Elite mentality. #SAvAUS #t20worldcup2023
— Sunny Side Up (@Half_Fri) February 26, 2023
TWO WICKETS in an over from Jess Jonassen!
This Australian team 🙇♀️#SAvAUS #T20WorldCup #24newscricket
— 24NewsCricket (@24newscricket) February 26, 2023
She’s been phenomenal in this series but inside the power play she’s been so quite.#SAvAUS pic.twitter.com/xxmFFQyBGk
— Dinu | DARK DEVIL (@Dinu_Akshiii) February 26, 2023
Australia on the way to win another icc title 👏👏#SAvAUS #T20womansworldcupfinal
— Ramki (@YoungTgrNTR) February 26, 2023
Jess Jonassen you bloody superstar 🌟💚💛 #WorldCupFinal #SAvAUS
— Nat_Bomber18🌻🐶🐰❤️🖤💜 (@NatJada14) February 26, 2023
#T20WorldCup#Australia is obviously winning this one but this could be the end of their #T20WorldCup wins the way they and other teams have played..#SAvAUS
— Andy Desai (@imAndyDesai) February 26, 2023
Will it be 22 off 1 #SAvAUS
— Srikanth Natarajan (@sriknata) February 26, 2023
Just Ellyse Perry reminding me of AB deVilliers on the boundary line!🥹🤌🏿#Finals #SAvAUS
— Yogita Singh (@Yogitasingh_18) February 26, 2023