Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने किया स्क्वॉड का ऐलान, निगार सुल्ताना करेंगी कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने किया स्क्वॉड का ऐलान, निगार सुल्ताना करेंगी कप्तानी

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी।

Bangladesh Women Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
Bangladesh Women Cricket Team (Photo Source: Getty Images)

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024, 3 अक्टूबर से खेला जाएगा। टूर्नामेंट पहले बांग्लादेश में आयोजित किया जाना था, लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते यह अब यूएई में खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

निगार सुल्ताना बांग्लादेश की कप्तानी करते हुए नजर आएंगी। वहीं, टीम के पास नाहिदा अख्तर, राबेया, सुल्ताना खातून, और फाहिमा खातून जैसी स्पिनर गेंदबाज है। साथ ही युवा मारुफा अख्तर, जहांआरा आलम, सुश्री रितु मोनी और शोभना मोस्टरी जैसी अनुभवी गेंदबाजों के चलते टीम मजबूत नजर आ रही है।

ग्रुप-बी में हैं बांग्लादेश टीम

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश को इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है। टीम पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को शारजाह में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 5 अक्टूबर को टीम शारजाह में ही इंग्लैंड का सामना करेगी।

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम फिर 10 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और 12 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड-

निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, मारुफा अख्तर, राबेया, रितु मोनी, शोभना मोस्टोरी, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), सुल्ताना खातून, जहांआरा आलम, फाहिमा खातून, ताज नेहर, दिशा बिस्वास, शाति रानी

पिछले टी20 वर्ल्ड कप शर्मनाक था बांग्लादेश का प्रदर्शन

महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश ने अपना शानदार प्रदर्शन 2014 में किया था। टीम ने आयरलैंड और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ मैच जीते थे। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था। बांग्लादेश टीम श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए का हिस्सा थी।

टीम ने पॉइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर जगह बनाई थी, उन्हें चारों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। आगामी टूर्नामेंट में टीम शानदार खेल दिखाना चाहेगी।

close whatsapp