Women's T20 World Cup 2024: Semi-final 1, AUS-W vs SA-W आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा Australia Women vs South Africa Women के बीच का मैच?

Women’s T20 World Cup 2024: Semi-final 1, AUS-W vs SA-W: ऑस्ट्रेलिया महिला और साउथ अफ्रीका महिला के बीच मैच कौन जीतेगा?

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

AUS-W vs SA-W (Photo Source: Getty Images)
AUS-W vs SA-W (Photo Source: Getty Images)

AUS-W vs SA-W Match Preview (मैच प्रीव्यू):

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया महिला (Australia Women) और साउथ अफ्रीका महिला (South Africa Women) के बीच दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पिछले मुकाबले में प्रदर्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन और साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी थी।

एलिसा हीली एंड कंपनी टूर्नामेंट में अब तक विजयी है, टीम सेमीफाइनल में भी फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका भी ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को मात देना चाहेगी। ग्रुप स्टेज राउंड में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 4 में से 4 मुकाबले जीत कर और 8 अंकों के साथ ग्रुप-ए में पहले स्थान पर जगह बनाई थी। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 4 में से तीन मुकाबले जीते और ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर जगह बनाई थी।

Match Details (मैच डिटेल्स):

मैच जानकारी
मैच ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला, सेमीफाइनल-1
वेन्यू दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दिन और समय 17 अक्टूबर, गुरुवार, शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स Disney+ Hotstar & Star Sports Network, Doordarshan

Head-to-Head Records (हेड टू हेड रिकॉर्ड्स टी20 में)

खेले गए कुल मैच 07
ऑस्ट्रेलिया महिला ने जीते 07
साउथ अफ्रीका महिला ने जीते 00
नो रिजल्ट 00

Pitch Report (पिच रिपोर्ट):

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेल के सबसे छोटे प्रारूप T20 में एक संतुलित सतह प्रदान करता है। यहां गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही समान रूप से मदद मिलती है। हालांकि,  स्पिनरों को आमतौर पर यहां कुछ टर्न मिलता है। यहां टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी कर सकते हैं।

AUS-W vs SA-W Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11):

ऑस्ट्रेलिया महिला (Australia Women):

ग्रेस हैरिस, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसा हीली (कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा, एलिस पैरी, एश्ले गार्डनर, फीबी लीचफील्ड, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मॉलिन्यू, मेगन स्कट, डार्सी ब्राउन

साउथ अफ्रीका महिला (South Africa Women)

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, मारिजन्ने केप्प, एनिकी बोश, सुने लुस, क्लो टायरन, नादिने डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)-

एलिस पैरी ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ 23 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली थी। वह सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी कर सकती है।

Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)-

मेगन स्कट ने पिछले मैच में 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया था। ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज टूर्नामेंट में 4 मुकाबलों में अब तक 8 विकेट ले चुकी है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मेगन स्कट शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी।

AUS-W vs SA-W Today’s Match Prediction: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम मैच में जीत दर्ज करेगी

सिनैरियो 1

ऑस्ट्रेलिया महिला ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 25-35

पहली पारी का स्कोर- 130-140

ऑस्ट्रेलिया महिला ने जीत दर्ज की

सिनैरियो 2

साउथ अफ्रीका महिला ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 35-45

पहली पारी का स्कोर- 145-155

ऑस्ट्रेलिया महिला ने जीत दर्ज की

यहां देखें- Australia Women vs South Africa Women, Semi-final-1 Live Score

close whatsapp