महिला टी-20 वर्ल्ड कप: फाइनल से पहले नेशनल एंथम के दौरान आंसू रोक नहीं पाई अफ्रीकी क्रिकेटर मैरिजेन कैप्प
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराकर छठी बार ट्रॉफी अपने नाम की।
अद्यतन - फरवरी 27, 2023 11:18 पूर्वाह्न

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से जीतकर छठी बार टी-20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका के लिए ये पहला आईसीसी वर्ल्ड कप था लेकिन यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़े फाइनल मुकाबले से पहले देश का राष्ट्रगान गाना गर्व की बात होती है और ऐसे मौकों पर प्लेयर्स अपनी आंसू रोक नहीं पाते हैं। ऐसा ही कुछ हमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के फाइनल के दौरान देखने को मिला। जब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मैरिजेन कैप्प नेशनल एंथम गाते वक्त इमोशनल हो गई।
मैरिजेन कैप्प हुई इमोशनल
साउथ अफ्रीका महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल खेलना टीम के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व का पल था। फाइनल मुकाबला खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका राष्ट्रगान गाने के लिए मैदान पर पहुंची थी।
इसके बाद साउथ अफ्रीका का राष्ट्रगान जब गाया जा रहा था तब टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी मैरिजेन कैप्प कप्प अपने आंसू रोक नहीं पाई।
This is what it means to Marizanne kapp and the whole of South Africa 🥹🥹#T20WorldCup2023 #AUSvSA pic.twitter.com/9Iz2QIkDVv
— Aayush Chetwani (@aayushchetwani) February 26, 2023
साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रचने का काम किया था। महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। टीम पहला मुकाबला श्रीलंका से हार गई थी। लेकिन उसके बाद अफ्रीकी टीम ने शानदार वापसी की और न्यूजीलैंड को दूसरे मुकाबले में टीम ने 65 रनों से शिकस्त दी थी।
वहीं तीसरे मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन फिर बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज कर टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं सेमीफाइनल में उन्होंने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को मात दी थी।