महिला विश्व कप 2022: एश्ले गार्डनर की जगह एकमात्र वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल

महिला वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ की थी।

Advertisement

Heather Graham. (Photo by Jeremy Ng/Getty Images)

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की, लेकिन इस  बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। गार्डनर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टीम से बाहर हो गयी हैं और, उनके जगह पर हीथर ग्राहम को टीम में शामिल किया गया है, इस रिप्लेसमेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को ICC की तरफ से मंजूरी मिल गई है।

Advertisement
Advertisement

ग्राहम, जिन्होंने अक्टूबर 2019 में ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र एकदिवसीय मैच खेला था, उन्हें गार्डनर के अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है। गार्डनर फिलहाल आइसोलेशन में हैं। जैसे ही वो रिकवर होने के बाद टीम में शामिल होंगी तो ग्राहम को टीम से बाहर भी किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, दोनों टीमों के बीच हैमिल्टन के सेडान स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 311 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 298 रन ही बना सकी।

पहला मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया था बड़ा बयान

कंगारू टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने पहली जीत को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि, “विश्व कप के पहले मुकाबले में जीतकर अच्छा लगा। हमारी टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन अंत में हमने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए मैच में वापसी की।”

कप्तान ने गेंदबाज जेस जोनासन की तारीफ करते हुए कहा कि, “उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण ओवर फेंके। हालांकि वह शायद कुछ और ओवर फेंक सकती थी। हमारे पास एक अच्छा स्कोर था, लेकिन हमें उम्मीद थी कि समय के साथ बल्लेबाजी के लिए हालात अनुकूल हो जाएगा।”

Advertisement