महिला वर्ल्ड कप 2022: वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची फाइनल, फैंस ने ट्विटर पर मनाया जश्न

फैंस ने भारत की हार पर झूमने वाली वेस्टइंडीज टीम को ट्विटर पर ट्रोल किया।

Advertisement

Australia Team (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफइनल में वेस्टइंडीज को 157 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने जारी महिला वर्ल्ड कप 2022 में अब तक अपने सभी मैच जीते है, और उन्हें इस साल प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

महिला वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 31 मार्च को खेला जाना है, जबकि फाइनल 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। 30 मार्च को वेलिंग्टन में खेले गए पहले सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और फाइनल में पहुंची।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की बड़ी जीत

इस एकतरफा सेमीफइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ये उन पर भारी पड़ गया। बारिश की वजह से देरी से शुरू हुए इस मुकाबले को 45 ओवरों तक सीमित कर दिया गया था। जिसके बाद राचेल हेन्स (85) और एलिसा हीली (129) ने पहले विकेट के लिए 32.4 ओवरों में 216 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने आक्रामक शुरुआत दिलाई।

अंतिम में बेथ मूनी (43*) और कप्तान मेग लैनिंग (26*) ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज के लिए चिनले हेनरी ने दो विकेट झटके।  ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 306 रनों के लख्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम महज 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस तरह उन्हें 157 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी।  वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टेफनी टेलर (48) ने बनाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए जेस जोनासेन ने सर्वाधिक दो विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जारी महिला वर्ल्ड कप 2022 में एलिसा हीली ने अब तक 8 मैचों में 339 रन बनाए, और जारी प्रतियोगता में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर है, वहीं मेग लैनिंग इस लिस्ट में 384 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

यहां देखें ऑस्ट्रेलिया के महिला वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में पहुंचने पर ट्विटर ने कैसी प्रतिक्रिया दी –

 

Advertisement