महिला वर्ल्ड कप 2022: वेस्टइंडीज ने जमकर मनाया दक्षिण अफ्रीका से भारत की हार का जश्न, देखे वीडियो

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज सेमीफइनल में पहुंचने वाली चार टीमें हैं।  

Advertisement

India Women and West Indies Team (Image Source: BCCI/CWI Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी लिए बिना ही स्वदेश लौटने के लिए तैयार है। दक्षिण अफ्रीका ने जारी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया को तीन विकेट से हराकर उनका प्रतियोगिता से पत्ता कट कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

27 मार्च को भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका को किसी भी कीमत पर पटखनी देनी थी, लेकिन टीम दुर्भाग्य से, टीम यह चुनौती पार नहीं कर पाई। इस दिल तोड़ देने वाली हार के साथ भारत का महिला वर्ल्ड कप 2022 का सफर समाप्त हुआ।

इस बीच, भारत की हार वेस्टइंडीज के लिए सुनहरा मौका साबित हुई, क्योंकि अगर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से मैच जीत जाती तो, वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफइनल में नहीं पहुंच पाती, लेकिन किश्मत उनके साथ थी। वेस्टइंडीज के सेमीफइनल में जगह बनाने की सारी उम्मीदें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच पर टिकी थी, इसलिए वे मैच को दिल थामकर फॉलो कर रहे थी।

भारत की हार से वेस्टइंडीज को हुआ फायदा

जैसे ही मिताली राज और उनकी टीम का महिला वर्ल्ड कप 2022 जीतने का सपना दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त के साथ टूटा, वैसे ही वेस्टइंडीज टीम के होटल रूम में खुशी का माहौल छा गया। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भारत के महिला वर्ल्ड कप 2022 से बर्खास्तगी का जश्न मना रही थी, क्योंकि इस हार ने वेस्टइंडीज को सेमीफइनल में जगह बनाने में अहम निभाने के साथ वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज सेमीफइनल में पहुंचने वाली चार टीमें हैं।

वेस्टइंडीज टीम ने भारत की हार का जमकर जश्न मनाया और खिलाड़ी वीडियो में एक-दूसरे को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर करते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी यह वीडियो ट्विटर पर साझा किया है, जहां सभी खिलाड़ी झूमते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखे वीडियो –

Advertisement