‘उन्हें टी-20 फॉर्मेट अब छोड़ देना चाहिए..’- विराट कोहली के करियर को लेकर शोएब अख्तर के बड़े बोल

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा था।

Advertisement

Shoaib Akhtar Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने करियर का 28वां शतक जड़ा था। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक पूरे कर चुके हैं। कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि विराट कोहली अपने करियर में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर का कहना है कि, विराट कोहली अगर अपने करियर में 6 से 8 साल और खेलें तो उनके लिए 25 शतक और लगाना कोई मुश्किल बात नहीं है।

कोहली को वनडे और टेस्ट फॉर्मेट ही खेलना चाहिए- शोएब अख्तर

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच में निराशाजनक तरीके से आउट हुए थे। लेकिन दूसरे वनडे मैच में कोहली 31 रनों की पारी खेलते हुए नजर आए। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

तीसरे वनडे मैच में फैंस विराट कोहली के बल्ले से एक शानदार पारी की उम्मीद कर रहे हैं। इसी बीच शोएब अख्तर ने विराट कोहली के करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने विराट कोहली को टी-20 फॉर्मेट छोड़ सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलने की सलाह दी है।

शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा, ‘एक क्रिकेटर के तौर पर अगर मैं कहूं तो उन्हें (विराट कोहली) को सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलना चाहिए। टी-20 उनकी एनर्जी को निकाल देता है।’

उनके लिए 25 शतक और बनाना मुश्किल काम नहीं है- शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने विराट कोहली को समय के अनुसार बड़े फैसले लेने की सलाह दी है। शोएब अख्तर ने आगे कहा, ‘वह टी-20 क्रिकेट में अच्छे नजर आ रहे हैं। और वह इसे पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन समय के साथ उन्हें अपने बॉडी को बचाने की जरूरत है। वह अभी 34 साल के हैं, वह आसानी से 6 से 8 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं। अगर वह 30-50 टेस्ट मैच और खेले तो जाहिर है कि उनके लिए 25 शतक बनाना मुश्किल नहीं होगा।’

Advertisement