खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच जल्द जी करेंगे धमाकेदार वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच जल्द जी करेंगे धमाकेदार वापसी

एरोन फिंच ने आईपीएल 2022 में पांच मैचों में केवल 86 रन ही बना सके।

Aaron Finch
Aaron Finch. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम के वनडे और टी-20 कप्तान एरोन फिंच को उम्मीद है कि वो जल्द ही अपने फॉर्म में वापस आएंगे। बता दें, हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 संस्करण में फिंच का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए 5 मुकाबलों में सिर्फ 86 रन बनाए थे।

30 मई को रिपोर्टर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वो अपनी कमजोरी पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मैं अपने करियर में बहुत बार इस समय से गुजर चुका हूं। ऐसा सभी के साथ होता तो है कि आप ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की वजह से अपना विकेट जल्दी गंवा देते हैं।

मुझे जल्दी अपने फॉर्म में वापस आना होगा: एरोन फिंच

उन्होंने कहा कि, अपने फॉर्म में वापस आने के लिए वो अपनी बल्लेबाजी में तकनीक पर काम कर रहे हैं। गेंदबाज हमेशा अपनी गेंदबाजी में परिवर्तन करता रहता है। वो आपको लगातार अंदर और बाहर की गेंद फेंकता रहता है। मुझे अंदर आने वाली गेंदों से थोड़ी असहजता होती है इसीलिए मैंने सोचा है कि चाहे वनडे हो या टी-20 पहले 5-6 गेंदें को देखूंगा और उसके बाद ही अपने शॉट्स खेलूंगा।

ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में 8 मुकाबले खेलने हैं, उसके बाद टीम को जिंबाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी होम सीरीज खेलनी है। इन सब श्रृंखलाओं के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खेलेगी, जो अक्टूबर-नवंबर महीने में खेला जाएगा।

फिंच ने आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए आने वाला समय काफी व्यस्त रहने वाला है। मुझे भी इन मुकाबलों में अपने फॉर्म को वापस लाना होगा खासतौर पर वनडे क्रिकेट में। हम सब इन श्रृंखलाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उम्मीद है हमारी टीम इन सब श्रृंखलाओं के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में भी धमाकेदार प्रदर्शन करेगी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की भी विजेता रही है और इस साल भी वो अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेंगी।

close whatsapp