विश्व कप में अपनी-अपनी टीम के ये हैं मैच विनर प्लेयर, अकेले मचा सकते हैं तहलका - क्रिकट्रैकर हिंदी

विश्व कप में अपनी-अपनी टीम के ये हैं मैच विनर प्लेयर, अकेले मचा सकते हैं तहलका

Team India
Team India Dhoni Twitter

विश्व कप प्रतियोगिता की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। हर देश की टीम ने अपनी कमर कस ली है। इस प्रतियोगिता में विश्व में वनडे मैच खेलने वाली दस देशों की टीमें भाग ले रहीं हैं। इन सभी टीमों में एक न एक ऐसा खिलाड़ी अवश्य शामिल है जो अपना दिन आने पर अकेले ही अपनी टीम के पक्ष में पासा पलटने की दम रखता है। इन खिलाड़ियों पर सभी टीमों के मैनेजमेंट,कप्तानों और कोचों की नजर है।

पहले मैच में ये टीमें दिखाएंगी अपना प्रदर्शन

इस बार के विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसलिए सभी टीमों का टारगेट इंग्लैंड की टीम को हराने का होगा। आगामी 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में विश्व कप की प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। यह प्रतियोगिता 15 जुलाई तक चलेगी। सभी दस टीमें रोबिन राउंड आधार पर अपने-अपने मैच खेलेंगी। पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

आस्ट्रेलिया के ये दिग्गज खिलाड़ी हैं टीम की जान

विश्व कप में सबसे अधिक चर्चा आस्ट्रेलिया की टीम को लेकर हो रही है। इस टीम में पिछले साल मार्च के माह में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में हुए बॉल टेम्परिंग मामले में उस समय के कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को दोषी पाया गया था। इन दोनों पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था। इस संकट से आॅस्ट्रेलिया की टीम उबर नहीं पाई। 2018 में पूरे साल आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन प्रभावित रहा। अब इन दोनों के टीम में वापस आने से दोनों ही खिलाड़ी ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।

न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं खतरनाक

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेन्ट बोल्ट भी अपना दिन आने पर सामने वाली टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। ये दोनों तेज गेंदबाज इंग्लैंड की पिचों के अनुकूल गेंदबाजी करके बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं। दुनिया भर की टीमों के बल्लेबाजों की नजर इन गेंदबाजों पर है। बोल्ट अभी हाल ही में न्यूजीलैंड में भारत के साथ एक मैच में 21 रन पर पांच विकेट लेकर सनसनी मचा चुके हैं।

डिविलियर्स के नये अवतार मचा सकते हैं धमाल

दक्षिण अफ्रीका के हिटर डेविड मिलर और बॉलर कगिसो रबाडा इस विश्व कप की प्रतियोगिता में तहलका मचा सकते हैं। डेविड मिलर को एबी डिविलियर्स का नया अवतार माना जा रहा है। कगिसो रबाडा के बारे में यह कहा जा रहा है कि उनके एक्यूरेसी डेल स्टेन से भी अच्छी है। इसका फायदा विश्व कप में मिल सकता है।

 

भारत की ओर से कुलदीप यादव और कप्तान विराट कोहली को मैच विनर प्लेयर माना जा रहा है। ये खिलाड़ी अपने दिन पर किसी भी टीम को धुन कर अपनी टीम को सफलता दिला सकते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं हैं। हालांकि इंग्लैंड की तेज पिचों पर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

close whatsapp