World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टूट कर बिखर चुकी हैं इंग्लैंड टीम! जोस बटलर के बयान ने बयां की सारी कहानी

इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2023 में अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 10 अक्टूबर को धर्मशाला में है।

Advertisement

Jos Buttler. (Image Source: Twitter/X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कल 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां पिछले संस्करण की उपविजेता टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन टीम को नौ विकेट की शर्मनाक हार थमाई।

Advertisement
Advertisement

इस करारी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान Jos Buttler ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में अपने बेस्ट के आस-पास तक नहीं थी, नतीजन उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नौ विकेट की करारी मात झेलनी पड़ी।

न्यूजीलैंड ने हमें करारी मात दी: Jos Buttler

जोस बटलर ने आगे कहा डिफेंडिंग चैंपियन के लिए यह एक बेहद निराशाजनक दिन था, और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के बुरी तरह से चारों खाने चित किए। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के कप्तान ने यह भी कहा उनके लिए इस हार को झेल पाना बहुत मुश्किल है।

यहां पढ़िए: ICC ODI World Cup 2023: मैच 1, जाने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने और टूटे

जोस बटलर ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “हमारे लिए यह एक बेहद निराशाजनक दिन रहा, न्यूजीलैंड ने हमें करारी मात दी। हमारे लिए इस हार को झेल पाना बहुत कठिन है। यह बहुत मुश्किल हार है, चाहे हम आज एक रन से हारे हों या फिर बड़े अंतर से हारे हों, हमने बेहद शर्मनाक हार के साथ एक लंबे टूर्नामेंट की शुरुआत की है। खैर, हमारी टीम पहले भी कई बार इतने बड़े अंतर से हारी है और हमने भी कई मैच इस अंतर से जीते हैं।

“हम न्यूजीलैंड पर दबाव नहीं बना सकें”

लेकिन हम इस हार के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे और ना ही अधिक सोचेंगे। हमारा प्रदर्शन बेहद निरशजनक था, हमने अपनी योजनाओं को निष्पादित नहीं किया और ना ही सही शॉट खेले, हम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बेस्ट के आस-पास नहीं थे। हम न्यूजीलैंड पर दबाव नहीं बना सकें, और हार गए। लेकिन हम पॉजिटिव बने रहेंगे, हम अपने तरीके से अपना खेल जारी रखेंगे। हमें उम्मीद है बेन स्टोक्स अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे।”

Advertisement