World Cup 2023: “यह घातक स्पिन कॉम्बिनेशन है”- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कुलदीप यादव को लेकर विरोधी टीमों को कड़ी चेतावनी दी

कुलदीप यादव ने भारत की एशिया कप 2023 जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 

Advertisement

Kuldeep Yadav (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम ने 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत के कलाई के स्पिनर Kuldeep Yadav की जमकर तारीफ की। इंतिखाब आलम ने कहा कुलदीप यादव एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं।

Advertisement
Advertisement

आलम ने कहा कुलदीप भारत के लिए इस टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर का यह भी मानना है कि 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच में मेजबान टीम का पलड़ा भारी होगा और जीत भी रोहित शर्मा की टीम की ही होगी।

Kuldeep Yadav एक मैच विनर खिलाड़ी हैं: इंतिखाब आलम

आपको बता दें, घुटने की चोट से वापस आने के बाद से, कुलदीप ने अपनी बांह की गति और एंगल पर काम किया है, जिससे उन्हें बीच के ओवरों में विकेट लेने में मदद मिली है, और इस समय वह बेहद शानदार फॉर्म में है। उन्होंने भारत की एशिया कप 2023 जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

यहां पढ़िए: World Cup 2023 में टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं ये 2 खिलाड़ी, खराब फील्डिंग भी चिंता का विषय

इंतिखाब आलम ने PTI के हवाले से कहा, ‘भारत ने जिस तरह से एशिया कप 2023 में खेला और फाइनल में श्रीलंका को मात दी, वो बेहद शानदार था। भारत आगामी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तगड़ी टीम है, जिसे हराना आसान नहीं होगा। उनका स्पिन अटैक बेहद जबरदस्त है। कुलदीप यादव इस टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। वह सभी टीमों के बल्लेबाजों को पस्त करने वाले हैं।

‘Team India वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के लिए प्रबल दावेदार है’

रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी भारत के लिए एक घातक स्पिन कॉम्बिनेशन बनाते हैं। कुलदीप एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, और मेरी राय में वह इस वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। अब आपके पास रविचंद्रन अश्विन भी है, तो इस स्पिन अटैक को मात दे पाना आसान नहीं होगा’।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अंत में कहा कि भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप भी बेहद मजबूत है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी और साथ ही फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल शामिल हैं, जो मेजबान टीम को आगामी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार बनाता है।

Advertisement