World Cup 2023: अपने पसंदीदा वर्ल्ड कप मोमेंट का खुलासा करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कौन सा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारत में “तूफान” मचाएगा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत मेजबान भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में करेगी।

Advertisement

Glenn Maxwell. (Image Source: ICC/CA)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर Glenn Maxwell ने अपने करियर के सबसे यादगार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का खुलासा किया है। आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब 15 दिन से भी कम का समय रह गया है, नतीजन चारो ओर फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट सभी इसी मेगा इवेंट को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत मेजबान भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में करेगी।

Glenn Maxwell ने अपने पसंदीदा वर्ल्ड कप मोमेंट का खुलासा किया

इस बीच, ग्लेन मैक्सवेल ने खुलासा किया कि दुबई में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप 2021 जीत उनके करियर की सबसे यादगार जीत है। स्टार क्रिकेटर ने कहा साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना उनका पसंदीदा वर्ल्ड कप भी है, और वो पल उनके लिए बेहद खास है।

यहां पढ़िए: मिचेल मार्श का खराब फॉर्म कहीं वर्ल्ड कप 2023 में ना बढ़ा दे ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता

आपको बता दें, मैक्सवेल ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में 28* रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाई थी, और इसके साथ उन्हें विजेता का ताज पहनाया गया था। इस बीच, ग्लेन मैक्सवेल ने cricket.com.au के हवाले से कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप जीतना मेरा पसंदीदा वर्ल्ड कप मोमेंट है।’

मिचेल मार्श इस साल तूफान मचा देंगे: ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ने आगे कहा उनके साथी मिचेल मार्श आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने अंत में कहा, “मिच मार्श एक मैच विजेता बनकर उभर सकता है। मुझे लगता है कि वह सही समय पर टॉप पर हैं। उन्होंने गेंद को बहुत अच्छे से हिट किया है, और मुझे लगता है कि वह इस साल तूफान मचा देंगे।”

यहां देखिए वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क।

Advertisement