विराट कोहली इरफान पठान

‘उनके शतक सबसे ज्यादा खुश एक इंसान होगा’- विराट की सेंचुरी को लेकर बोले इरफान पठान

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने अपना 48वां वनडे शतक लगाया।

Virat Kohli, KL Rahul & Irfan Pathan (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli, KL Rahul & Irfan Pathan (Photo Source: Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023: विराट कोहली ने 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना 48वां वनडे शतक लगाया और इसी के साथ वो सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए। इरफान पठान ने कोहली की बेहतरीन पारी की सराहना की और उनका मानना ​​है कि रिकॉर्ड टूटने के बाद कोहली और उनके प्रशंसकों की तुलना में सचिन सबसे ज्यादा खुश होंगे।

पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान पठान ने वर्ल्ड कप 2023 के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली की शानदार पारी की सराहना की। विराट कोहली ने अपना 48वां एकदिवसीय शतक बनाया और पुणे में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली ने पारी को संभाला और 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद रहे।

विराट कोहली के शतक पर इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा में वर्ल्ड कप मैच चेज में कोहली के शतक की अहम भूमिका बताई। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “विराट कोहली के दिमाग में ये शतक काफी स्पेशल होगा क्योंकि उनका सेलिब्रेशन देखकर ऐसा लगा। उनकी निगाह वर्ल्ड कप पर जरूर है लेकिन एक निगाह सचिन तेंदुलकर के शतकों पर भी है। विराट कोहली 49वां शतक लगाने से बस एक कदम दूर हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जब वो ये शतक लगाएंगे तो विराट कोहली और उनके फैंस से ज्यादा सचिन तेंदुलकर को खुशी होगी।”

आपको बता दें कि, इस मैच में बांग्लादेश ने मेन इन ब्लू के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा था। विराट कोहली ने मौके का फायदा उठाया और 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने 51 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर लिया।

इरफान पठान बाद में भी विराट कोहली की खूब तारीफ करते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि, “वह पहली गेंद से ही फोकस्ड दिख रहे थे। जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो ऐसा लग रहा था कि वह मैच खत्म कर देंगे। हम GOAT के रूप में विराट के पोस्टर देख रहे थे, उन्हें यूं ही सर्वकालिक महान नहीं कहा जाता।”

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे पूर्व क्रिकेटर, दिया उनके आलोचकों को करारा जवाब

close whatsapp