जब टीम इंडिया रहेगी WTC फाइनल खेलने में Busy, तब जय शाह करेंगे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा ऐलान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

Indian Cricket Team Jay Shah (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी जगह बनाई थी, लेकिन टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम ने पिछली आईसीसी ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में जीती थी। जिसके चलते आगामी WTC फाइनल टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में आयोजित होने वाला है। जिसे लेकर जय शाह ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया है।

जल्द होगी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा करने वाली है।

हाल ही में 27 मई को अहमदाबाद में बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) आयोजित की गई थी। जिसमें वेन्यू को लेकर चर्चा की गई है। भारत में काफी सारे स्टेडियम हैं जिसके चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्टेडियम की गुणवत्ता को सुधारने का जिम्मा अपने हाथों ले लिया है।

बीसीसीआई ने इसके लिए एक कमिटी का भी गठन करने का फैसला लिया है। बोर्ड के सदस्यों ने हाल ही में एक मीटिंग में भाग लिया, जिसमें स्टेडियम को लेकर चर्चा की गई। बीसीसीआई ने हर एक वेन्यू के लिए एक पदाधिकारी को भी नियुक्त करने का फैसला लिया है। जिसे लेकर बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने बताया है कि, ‘हम सभी महानगरों को टूर्नामेंट के वेन्यू के रूप में देख रहे हैं।’

भारतीय टीम ने WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड में शुरू कर दिया है अभ्यास

वहीं बात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की करें तो कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच कर अभ्यास करना शुरू कर चुके हैं। जिसमें विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी शामिल है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल से पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।

Advertisement