World Cup 2023: Virat Kohli के बिना ही तिरुवनंतपुरम पहुंची टीम इंडिया, वजह आई सामने

भारतीय क्रिकेट टीम तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है, हालांकि इस दौराम टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नजर नहीं आएं। 

Advertisement

Virat Kohli. (Image Source: BCCI X)

भारत में बस कुछ ही दिनों में वनडे विश्व कप का आगाज होने जा रहा है, जो 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले कुछ अभ्यास मैच भी खेले जा रहे हैं। बता दें भारत का पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ 30 September को खेला जाना था लेकिन यह बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Advertisement
Advertisement

वहीं अब भारत अपना अगला अभ्यास मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में नीदरलैंड के साथ खेलेगा, जो कल (3 October) खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है। हालांकि इस दौराम टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नजर नहीं आएं।

कोहली ने पर्सनल कारण से टीम मैनेजमेंट से छुट्टी का अनुरोध किया था

बता दें क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया रविवार शाम एक स्पेशल फ्लाइट के जरिए चार घंटे की यात्रा करके गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम पहुंची, लेकिन इस दौरान कोहली इस ग्रुप का हिस्सा नहीं थे। दरअसल कोहली ने पर्सनल कारण से टीम मैनेजमेंट से छुट्टी का अनुरोध किया था और इसलिए उन्होंने गुवाहाटी से वापस मुंबई के लिए उड़ान भरी।

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी आगे आगे कहा गया है कि, विराट सोमवार (2 October) को तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम में शामिल होंगे। दरअसल कुछ दिनों से ऐसी अटकलें सामने आ रही थी कि, विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा प्रेगनेंट हैं और वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं।  बता दें विरूष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थी और इस कपल की एक बेटी भी है।

वहीं विश्व कप 2023 में भारत के मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। वहीं भारतीय टीम में अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। बता दें आगामी विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: – World Cup 2023: “यह घातक स्पिन कॉम्बिनेशन है”- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कुलदीप यादव को लेकर विरोधी टीमों को कड़ी चेतावनी दी

Advertisement