World Cup Qualifiers 2023: श्रीलंकाई टीम में हुई दिलशान मदुशंका की एंट्री, दुष्मंथा चमीरा की जगह हुए शामिल

दरअसल इस मुकाबले के लिए दिलशान मदुशंका को इस टीम में दुष्मंथा चमीरा की जगह शामिल किया गया है।

Advertisement

Dilshan Madushanka (Image Credit- Twitter)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसको लेकर ICC ने शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होगा। दरअसल इस मुकाबले में 10 टीम खेलेगी। जिसमें 8 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। दो टीमें अभी क्वालीफाई करनी बाकी है। उस दो जगह के लिए इस वर्ल्ड कप क्वालीफायर का मुकाबला खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

दुष्मंथा चमीरा की जगह श्रीलंकाई टीम में शामिल हुए दिलशान मदुशंका

बता दें सुपर-6 चरण में श्रीलंका अपना पहला मैच शुक्रवार यानी आज नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। बता दें इस बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम में एक बदलाव किया गया है। दरअसल इस मुकाबले के लिए दिलशान मदुशंका को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है। बता दें मदुशंका को इस टीम में दुष्मंता चमीरा की जगह शामिल किया गया है। दरअसल चमीरा चोटिल होने के कारण श्रीलंका टीम का हिस्सा नहीं हैं।

दरअसल वह अभी भी चोट से उबर रहे हैं। बता दें क्वालीफायर के ग्रुप स्टेज में श्रीलंका के शुरुआती मैच से पहले अभ्यास करते समय चमीरा के दाहिने कंधे पर चोट लगी थी। जिसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह इस टीम में मदुशंका खेलते नजर आएंगे। दरअसल किसी भी खिलाड़ी की जगह पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल करने से पहले इवेंट टेक्निकल कमिटी की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

बता दें कि आईसीसी Men क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 की इवेंट टेक्निकल कमिटी में क्रिस टेटली, आईसीसी इवेंट प्रमुख (अध्यक्ष) शामिल हैं, सारा एडगर आईसीसी प्रतिनिधि; हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा, मेजबान टूर्नामेंट निदेशक; डिर्क विलजोएन, मेजबान नामांकित व्यक्ति; पॉमी मबंगवा (स्वतंत्र); नताली जर्मनोस (स्वतंत्र) और गुरजीत सिंह, मैनेजिंग कमिटी अफेयर आदि शामिल है।

बता दें लीग स्टेज में जहां ग्रुप-A से जिम्बाब्वे ने सभी 4 मैच जीते है। वहीं ग्रुप-B में श्रीलंका ने भी सभी 4 मैच जीते हैं। दरअसल दोनों ही टीमें अगर अपने 3 में से 2-2 मुकाबले जीत जाती हैं तो आसानी से वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।

यहां पढ़ें : विदेशी टी-20 लीगों में रिटायर्ड प्लेयर्स की भागीदारी पर लगाम लगाने की तैयारी में हैं BCCI; इम्पैक्ट प्लेयर नियम में भी होगा बड़ा बदलाव

Advertisement