हो जाए तैयार, आईसीसी ने की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए टिकट बिक्री का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

हो जाए तैयार, आईसीसी ने की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए टिकट बिक्री का ऐलान

प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी पैकेज भी 31 जनवरी से उपलब्ध है, जिसकी कीमत £349+ VAT प्रतिदिन लगभग 37651 रुपए से शुरू होगी।

Australia Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
Australia Cricket Team (Photo Source: Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के टिकट बिक्री की घोषणा कर दी है। बता दें कि, यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा और इस मैच के टिकट की जनरल सेल 31 जनवरी को भारतीय समय के अनुसार दिन के 3:30 बजे शुरू होगी।

आईसीसी परिवार सहित प्राथमिकता वाले फैंस को टिकट तक विशेष फायदा मिलेगा। 29 जनवरी को दोपहर 3:30 से 48 घंटे का प्रायोरिटी विंडो उनके लिए सक्रिय रहेगा। इस शानदार टेस्ट के टिकट worldtestchampionship.com से खरीदे जा सकते हैं, जिसकी कीमत £45 यानी लगभग 4854 रुपये है और U-16 (GBP) के लिए £15 यानी लगभग 1618 रुपये से शुरू होगी।

प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी पैकेज भी 31 जनवरी से उपलब्ध है, जिसकी कीमत £349+ VAT प्रतिदिन लगभग 37651 रुपए से शुरू होगी। साउथ अफ्रीका टीम की बात की जाए तो इस चक्र में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। साउथ अफ्रीका टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है।

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उन्होंने इस चक्र में सिर्फ चार टेस्ट मैच में हार का सामना किया है और अंक तालिका में वो टॉप पर है। यह फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में जबरदस्त रहा है।

11 से 15 जून तक खेला जाएगा WTC का फाइनल मैच

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ धुआंधार प्रदर्शन करते हुए इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में 11 जून से 15 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। आगामी फाइनल के लिए दोनों ही टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले चक्र को भी अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी।

close whatsapp