WTC Points Table: इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज में 4-1 से सफाया करने के बाद टाॅप पर पहुंची टीम इंडिया, जाने अन्य टीमों का हाल

WTC पाॅइटंस टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है टीम इंडिया

Advertisement

India vs England, 5th Test (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच, आज 9 मार्च को धर्मशाला में समाप्त हुआ। बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में पारी और 64 रनों के बड़े अंतर से हराया है। साथ ही इस मैच को अपने नाम करने के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज को भी 4-1 से अपने नाम कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, इस टेस्ट मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाॅइंट्स टेबल में बड़ा फायदा पहुंचा है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत के बाद WTC Points Table पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के इस समय 9 मैचों में 6 जीत 2 हार व 1 ड्राॅ के बाद 74 अंक हैं और वह पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 68.51 है।

फिलहाल वह पाॅइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, तो वहीं दूसरे नंबर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मौजूद है, जिसके इस समय कुल 36 पाॅइंट है, जबकि कीवी टीम का जीत का प्रतिशत 60 है। साथ ही तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया के इस समय 11 मैचों में 7 जीत, 3 हार व 1 ड्राॅ के साथ 78 अंक हैं। हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड से ऑस्ट्रेलिया के पाॅइंट भले ही ज्यादा हों, लेकिन उसकी जीत का प्रतिशत 59.09 है, जिसकी वजह से वह तीसरे स्थान पर मौजूद है। साथ ही अगर ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ हेगली ओवल क्राइस्टचर्च में जारी दूसरे टेस्ट मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो शायद वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाए।

देखें भारत की इंग्लैंड पर जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हाल

Advertisement