बेन स्टोक्स को लेकर राॅब की ने दिया बड़ा बयान | Crictracker Hindi

बेन स्टोक्स को वनडे कप्तानी के लिए न चुनना मूर्खता होगी: राॅब की 

इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं राॅब की 

ben stokes and Rob Key (Image Credit- Twitter X)
ben stokes and Rob Key (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर राॅब की ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए कहा कि बेन स्टोक्स को वनडे कप्तानी के लिए न चुनना मूर्खता होगी। गौरतलब है कि जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद, व्हाइट बाॅल कप्तान जोस बटलर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

इंग्लैंड चैंपियंस ट्राॅफी में लीग स्टेज के बाद बाहर हो गई और एक भी मैच नहीं जीत पाई। इसके बाद, जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, जिससे अब भविष्य में टीम को लीड कौन करेगा, इसका फैसला मैनेजमेंट को करना है।

दूसरी ओर, 33 वर्षीय बेन स्टोक्स ने जब ने दो व्हाइट बाॅल क्रिकेट वर्ल्ड कप (2019 वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप) जीते थे, तो उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि, वह चैंपियंस ट्राॅफी में खेलना चाहते थे, लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से वह टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सके। तो वहीं, अब स्टोक्स को लेकर राॅब की ने बड़ा बयान दिया है।

राॅब की ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही 6 मार्च को पत्रकारों से बातचीत करते हुए राॅब की ने क्रिकबज के हवाले से कहा- बेन स्टोक्स उन बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है। इसलिए, उन्हें नजरअंदाज करना बेवकूफी होगी। यह सिर्फ इस बात का नतीजा है कि इसका क्या मतलब है। मुझे लगता है कि वास्तव में कुछ भी संभव नहीं है। आप हर एक विकल्प को देखते हैं और सोचते हैं। ठीक है सबसे अच्छा क्या होगा? इसका अन्य चीजों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

राॅब की ने आगे कहा- वह (बेन स्टोक्स) खेल के एक अच्छे जानकार हैं, जिसे हमने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करते हुए देखा है। वह मैन टीम की लीडर है। वह ऐसा व्यक्ति है जो लोगों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाता है।वह ऐसा व्यक्ति है जो दबाव में आकर खिलाड़ियों को घेर लेता है और वास्तव में कहता है, ‘नहीं, नहीं, यही आगे बढ़ने का रास्ता है। इसी के साथ आगे बढ़ते रहो। ये वो कुछ क्वालिटी हैं, जो एक लीडर में होनी चाहिए। हम जानते हैं कि बेन एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ, बेहतरीन कप्तान भी हैं।

close whatsapp