पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने अब भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया यह बयान

IPL 2022 में चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका नहीं दिया गया था लेकिन भारत के आयरलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में वापस शामिल किया गया है।

Advertisement

Suryakumar Yadav. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

पाकिस्तानी टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार मौके मिलने चाहिए। दानिश कनेरिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर से खेल की समझ ज्यादा है और उन्हें भारतीय टीम से लगातार मौके मिलने चाहिए।

Advertisement
Advertisement

कनेरिया की मानें तो अगर श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें अपने खेल को बेहतर करना पड़ेगा। कनेरिया ने कहा कि, ‘कुछ रिपोर्ट्स है जो बयां कर रही है कि राहुल द्रविड़ को लगता है कि श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव से ज्यादा मैच्योर हैं। लेकिन मैं राहुल द्रविड़ की सोच से सहमत नहीं हूं। ये सूर्यकुमार यादव के साथ गलत होगा अगर उन्हें इस उम्र में ज्यादा मौके ना मिले तो। अगर अय्यर को अपनी जगह टीम में पक्की करनी है तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।

आयरलैंड दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट

बता दें, IPL 2022 में चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका नहीं दिया गया था लेकिन भारत के आयरलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में वापस शामिल किया गया है।

वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा चुकी 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीरीज में मात्र 94 रन बनाए थे। आयरलैंड और भारत के बीच दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून को डबलिन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगी। भारतीय टीम का नेतृत्व हार्दिक पंड्या कर रहे हैं।

ये रही टीमें:

भारतीय टीम:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।

आयरलैंड टीम:

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी (विकेटकीपर), जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टलिंर्ग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), क्रेग यंग।

Advertisement