'उसकी इतनी जल्दी सचिन और विराट से तुलना करना गलत होगा'- शुभमन गिल को लेकर बोले गैरी कस्टर्न   - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उसकी इतनी जल्दी सचिन और विराट से तुलना करना गलत होगा’- शुभमन गिल को लेकर बोले गैरी कस्टर्न  

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे शुभमन गिल 

Gary Kirsten and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)
Gary Kirsten and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल में ही समाप्त हुए आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था। बता दें कि गिल ने गुजरात के लिए ओपनिंग करते हुए 890 रन बनाए थे। साथ ही इस दौरान गिल के बल्ले से 3 शतक भी निकले थे।

जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर 2 में खेली गई 60 गेंदों में 129 रनों की पारी भी शामिल थी। तो दूसरी तरफ गिल 890 आईपीएल रन बनाने के बाद आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए थे।

तो वहीं गिल इस शानदर प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2023 के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अवाॅर्ड और ऑरेंज कैप भी जीतने में भी कामयाब रहे। दूसरी ओर गिल के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट जगत में उनकी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से तुलना होने लगी थी। लेकिन अब गुजरात टाइटंस के कोच गैरी कस्टर्न ने कहा है कि गिल की कोहली और सचिन से तुलना करना जल्दबाजी होगी।

गैरी कस्टर्न ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि गैरी कस्टर्न ने क्रिकबज पर एक इंटरव्यू में शुभमन गिल को लेकर कहा- वह एक युवा खिलाड़ी है जिसके पास कमाल की काबिलियत है दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बनने की। उसके क्रिकेट करियर इतनी जल्दी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से तुलना अनुचित होगा।

कस्टर्न ने शुभमन गिल को लेकर आगे कहा- मुझे लगता है कि उसके (शुभमन गिल) पास भारत के लिए तीनों फाॅर्मेट में खेल दिखाने के लिए अच्छा गेम है। आप ज्यादातर ऐसा नहीं देखते हैं खासकर जब कोई टी-20 क्रिकेट में इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और खुद का विकास कर रहा है।

दूसरी ओर आपको शुभमन गिल के बारे में जानकारी दें तो वह इस वक्त इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ है। जहां पर वे 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए एकदम तैयार हैं।

close whatsapp