महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अम्बाती रायडू को एक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर देखना चाहते है - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अम्बाती रायडू को एक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर देखना चाहते है

Ambati Rayudu of Chennai Super Kings celebrates his half-century. (Photo by IANS)
Ambati Rayudu of Chennai Super Kings celebrates his half-century. (Photo by IANS)

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2 साल बैन के बाद वापसी के साथ ही 5 मैच में से अभी तक 4 में जीत हासिल कर चुकी है और इस कर्ण टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर बनी हुयीं है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हर दिया था.

राजीव गाँधी स्टेडियम में खेले गएँ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी और इस कारण चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शुरू में अधिक रन गति के साथ रन बना पाने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन अम्बाती रायडू ने इस मैच में सुरेश रैना के साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर को तेज़ी के साथ आगे बढ़ाने का काम किया. रायडू ने इस मैच में सिर्फ 39 गेंदों में 79 रन की पारी खेल दी जिस करना चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर इस मैच में 182 रन पर पहुँच सका. रैना ने इस मैच में 43 गेंदों में 54 रन की पारी खेली जिसकें बाद वह आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गयें है.

रायडू को ओपनर के रूप में देखना चाहता हूँ

अम्बाती रायडू ने इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत की है लेकिन 2 मैच में उन्हें ओपनिंग के लिए नहीं भेजा गया है, जिसमें एक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ और दूसरा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में और इन दोनों में ही अम्बाती ने शानदार पारी खेली है. हैदराबाद के खिलाफ मैच में जीत के बाद धोनी ने रायडू के बारे में बोलते हुए कहा कि रायडू एक ऐसे बल्लेबाज है जिन्हें टीम किसी भी स्थान पर खिला सकती है क्योंकिं रायडू शॉट मारते समय अपनी पोजीशन को नहीं खोते है. रायडू एक शानदार बल्लेबाज है और हमारे सामने समस्या उन्हें टीम में किस स्थान पर खिलाने को लेकर है.

इसके बाद मैंने उसे नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए देखा था जब भी वह बड़े शॉट खेलता था तो उसका शॉट खेलने का तरीका बिल्कुल सही होता था जिस कारण हम उसे किसी भी स्थान पर खिला सकते थे लेकिन मैं रायडू को ओपनिंग में देखना चाहता था जहाँ पर वह और अधिक खतरनाक साबित हो सके.

close whatsapp