भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को ट्राई सीरीज खेलनी चाहिए थी: वसीम जाफर

इंग्लैंड बनाम भारत वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाना है।

Advertisement

There should be tri-series between India, England and South Africa (Image Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट पंडित वसीम जाफर ने भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को एक अनोखा सुझाव दिया है। आपको बता दें, इंग्लैंड और भारत के बीच वर्तमान में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जो इस समय 1-1 से बराबर है, और इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाना है।

Advertisement
Advertisement

इस वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी खेली गई थी, जहां मेजबान टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। आपको बता दें, भारत की मेजबानी के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करने के लिए तैयार  है। भारत ने आईपीएल 2022 के बाद पांच मैचों की T20I सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की थी।

भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को ट्राई सीरीज खेलनी चाहिए थी: वसीम जाफर

इस कार्यक्रम को देखते हुए वसीम जाफर ने कहा कि भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जानी चाहिए थी। उनका मानना है कि तीनों देशों को द्विपक्षीय सीरीज की जगह इंग्लैंड में ट्राई सीरीज खेलनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी कहा कि फैंस त्रिकोणीय सीरीज के अधिक पक्ष में हैं, जो दुर्लभ ही देखने को मिलती है।

वसीम जाफर ने ट्विटर पर लिखा: “दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में इंग्लैंड में है, और उनके बीच वनडे सीरीज 19 जुलाई से शुरू हो रही है। वहीं इंग्लैंड बनाम भारत वनडे सीरीज 17 जुलाई को समाप्त होगी। मुझे लगता है कि यह  वास्तव में एक अच्छी ट्राई सीरीज हो सकती थी। यह फैंस के लिए भी बहुत अच्छा होता। मुझे लगता है कि ट्राई सीरीज द्विपक्षीय सीरीज से बड़ी और रोमांचक है।”

यहां देखिए वसीम जाफर की ट्विटर पोस्ट –

आपको बता दें, इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच T20I मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के तुरंत बाद भारत सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगा।

Advertisement