WPL 2023: लीग के पहले सीजन में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन - मार्च 2, 2023 9:27 अपराह्न

भारत का बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट महिला प्रीमियर लीग (WPL) 4 मार्च शुक्रवार से शुरू होने के लिए एक दम तैयार है। गौरतलब है कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने आईपीएल की तर्ज पर ही इस टूर्नामेंट को शुरू कराने का फैसला किया है।
बता दें कि इस बार लीग में कुल पांच टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है। साथ ही इन पांच टीमों में भारत के साथ-साथ दुनियाभर की कुछ बेहतरीन महिला क्रिकेटर अपने अनुभव और हुनर का जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी।
तो वहीं विदेशी खिलाड़ियों की चकाचौंध में कुछ भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं, जो लीग के पहले ही सीजन में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा सकती है। तो कौन हैं ये भारतीय बल्लेबाज आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं-
1) शेफाली वर्मा (Shafali Verma)
भारतीय महिला टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर लीग के पहले सीजन में क्रिकेट प्रेमियों की नजरें रहने वाली है। बता दें कि छोटी सी उम्र में ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के जलवे दिखाना चालू कर दिए थे।
गौरतलब है कि उन्होंने साल 2019 में भारतीय टीम को कई मैच अकेले अपने दम पर जिताए थे। दूसरी ओर आपको उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो वह अब तक 56 मैचों में 132.11 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 1333 रन बना चुकी हैं।
तो वहीं लीग के पहले सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी। गौरतलब है कि शेफाली को अपनी टीम में शामिल करने के लिए राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग देखने को मिली थी। तो वहीं अंत में शेफाली को 2 करोड़ की भारी भरकम राशि में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया था।